Monday, April 29th, 2024 Login Here
मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर व्यावसायिक परिसर में आगजनी हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने रोके गौवंश से भरे 47 ट्रक, 596 गौवंश बरामद, 100 से अधिक आरोपी पुलिस हिरासत में महिला , किसान, युवा, गरीब के लिए काम किया भाजपा की सरकार ने निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार

पुलिस ने दो के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
मंदसौर निप्र। ग्राम करजू निवासी युवती के द्वारा आत्मदाह करने के मामलें में पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, इस मामलें में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है । वहीं एक आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । उल्लेखनीय है कि 3 अक्टूबर को रानू पिता कोमलसिंह उम्र 22 साल ने दोपहर में अपने ही घर पर घासलेट डाल आत्मदाह कर लिया था । युवती की घटना में मौके पर ही मौत हो गई थी । इस मामलें को मिडिया के द्वारा प्रमुखता से उठाएें जाने के बाद जहां एक तरफ भावगढ़ थाने के टीआई आरसी गौड़ की भी गंभीर लापरवाही वीडियो के माध्यम से सामने आई जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी हितेश चौधरी ने रविवार को रात्रि में आदेश जारी कर लाईन अटैच कर दिया है वहीं पूरे मामलें की जांच एडीशनल एसपी मनकामना प्रसाद को सौपी गई है । बताया जाता है कि मृतक युवती का गांव के ही एक युवक महेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी कारण वह शादी के बाद भी अपने ससुराल जाने को तैयार नही हो रही थी । घटना वाले दिन भी युवक तथा मृतक युवती के बीच मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ। भावगढ़ पुलिस ने बताया कि अब तक जो जांच में तथ्य सामने आएें है जिसके आधार पर इस मामलें में दो आरोपी बनाएं गए है। घटना वाले दिन महेश तथा मृतक युवती के बीच विवाद हुआ एवं बाद में महेश की प्रताड़ना को युवती के द्वारा सहन की ही जा रही थी वहीं घटना वाले दिन राजु पिता सुरत सेन ने युवती के साथ मारपीट कर दी। मारपीट तथा प्रताड़ना से आहत होने के बाद मृतक रानू ने आत्मदाह जैसी घटना कर ली । भावगढ़ पुलिस ने बताया कि मामलें में महेश पिता दिलीप सेन उम्र 21 साल तथा राजु पिता सुरज सेन दोनों निवासी ग्राम करजू को धारा 306, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी बनाया है । मामलें में महेश को गिरफ्तार किया जा चुका है वही राजू फिलहाल फरार चल रहा है । पुलिस ने बताया कि महेश की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है ।

Chania