Thursday, May 9th, 2024 Login Here
प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील सीएम डॉ यादव का आज से दो दिवसीय मनासा, नीमच, मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़ में दौरा शिफ्ट में सवार होकर आऐं लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही

मंदसौर पिछले कई महीने से कोरोना संक्रमण के कारण देश के साथ ही मंदसौर में भी लॉक डाउन था जिसके कारण लोग अपने घरों में ही कैद थे लेकिन जैसे ही अनलॉक हुआ वैसे ही नगर पालिका ने शहरवासियों की परेशानी एक बार फिर से शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे बीपीएल की सड़क को खोदकर बढ़ा दी। जबकि सड़क खुदाई का यह काम तब भी हो सकता था जब भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार निर्माण कार्य शुरू हो चुके थे पिछले करीब 5 दिनों से रोज लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन इसकी परवाह  नगरपालिका के जिम्मेदारों को नहीं है।
बारिश सिर पर है और अब नगर पालिका को नाला बनाने की याद आ रही है, इन दिनों नगर पालिका 50 लाख रुपए की लागत से महू नीमच मार्ग पर रोम टावर के यहां तक नाला बना रही है। नाले के निर्माण के दौरान ही इन दिनों बीपीएल चौराहे पर पोस्ट ऑफिस की ओर जाने वाले मार्ग को खोद दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर क्रॉस बनाया जा रहा है जो सीमेंट कंक्रीट का बनेगा,इसके बनने से बार-बार नाला टूटने की समस्या से निजात मिल जाएगी, लेकिन इन दिनों नागरिकों को जो परेशानी हो रही है उसका जिम्मेदार कोई नहीं दिख रहा है। नगर पालिका के इंजीनियरों की अदूरदर्शिता के चलते शहर के लोग परेशान हो रहे हैं उन्हें घूम कर जाना- आना पड़ रहा है। जबकि पिछले ढाई महीने से लॉकडाउन के कारण शहर बंद था। 20 मई से भारत सरकार ने गाइडलाइन जारी कर निर्माण कार्यों की अनुमति जारी कर दी थी जिसके बाद मनरेगा के काम शुरू हो गए थे दूसरे भी कई निर्माण शुरू हो चुके थे बावजूद इसके नगर पालिका ने  इसकी चिंता नहीं की कि लॉकडाउन के कारण सड़क सुनसान है ऐसे में इस नाले और क्रॉस का काम भी पूरा करा लिया जाए ताकि लॉकडाउन खुलने के बाद जनता को परेशान नहीं होना पड़े।
 लॉक डाउन के कारण वैसे ही लोग पिछले ढाई महीनो से परेशान थे और अब जब अनलॉक होने के बाद उन्हें घर से बाहर आकर काम -काज करने का मौका मिला तो अब नगर पालिका ने सड़क को खोद दिया जिसके कारण उन्हें रोज परेशान होना पड़ रहा है।
 नगरपालिका 50 लाख की लागत से नाले का निर्माण कर रही है इस नाले के काम के साथ ही बीपीएल चौराहे पर क्रॉस सीसी का बनाया जा रहा है। इसी के कारण सड़क खोदी गई है जल्द ही इस काम को पूरा कर लेंगे। लॉकडाउन में ठेकेदार काम करने के लिए तैयार नहीं हुआ इसलिए उस समय नहीं करा सके।
निरान्त बग्गा, सभापति लोक निर्माण नगर पालिका

Chania