Sunday, May 5th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

 ( ब्रजेश जोशी)
मंदसौर ।  छह महीनों से कोरोना के त्रास झेल रहा हमारा यह क्षेत्र ताजा आंकड़ों को यदि हम देखें तो क्या यह संकेत कर रहा है कि अब यहां कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है या इसकी गति क्षीण हो रही है।चुनावी उपक्रम को देखते हुए तो यह महसूस किया जा रहा था कि सरकार और प्रशासन द्वारा अब कोरोना के डर को कम करने के लिए इस कूट रचना पर काम किया जा कर रहा है कि कम टेस्ट हों ताकि कम पॉजिटिव आए। ताकि लोगों को लगे कि कोरोना का खतरा अब कम हो रहा है और यह सब  होता भी है राजनीति और सत्ता के लिए कुछ भी किया जा सकता है इसलिए आम जनमानस में यही धारणा मजबूत हो रही थी कि चुनाव के कारण टेस्ट कम कर दिए जा रहे हैं।

 कोरोना के लेकर आम जनों की चिंताएं  जिम्मेदारों की इस आशंकित कूटनीति से और बढ़ने लगी लेकिन शनिवार की रात 644 सैंपल रिपोर्ट में से केवल 11की रिपोर्ट पाजेटिव आई यह आंकड़ा यह दिशा दिखा रहा है कि शायद कोरोना का चक्र अब थम रहा है या धीमा पड़ रहा है क्योंकि सैंपल संख्या और पॉजिटिव संख्या के बीच बड़ा भारी अंतर है जो हम सबके मन में कोरोना के कम होने की खुशफहमी पैदा कर सकता है डब्ल्यूएचओ द्वारा दी गई सूचनाएं या कोरोना के संबंध में किए गए आकलन और विशेषज्ञों की राय  यहां तक कि ज्योतिष भविष्यवाणियों में भी यह कहा गया था कि 3 अक्टूबर के बाद कोरोना धीरे धीरे कम होना शुरू हो जाएगा तो क्या वह समय आ गया है क्या कोरोना की विदाई होने वाली है..?
 लेकिन इस कोरोना ने हमें जो कुछ दिखाया है उससे इतना जल्द निश्चिंत होने की आवश्यकता नहीं है कोरोना कम हो थम जाए यह एक अच्छी बात है लेकिन हमारी सावधानियां और सतर्कताएं  कम नहीं होनी चाहिए क्योंकि यहां यह नहीं कहा जा रहा है कि कोरोना खत्म हो गया या विदा हो गया कम होने या थमने का मतलब यह नहीं होता कि वह खत्म हो गया है यह बड़ा रहस्यमय वायरस है आने वाले दिन ठंड के हैं इस मौसम में कोरोना क्या करेगायह एक जिज्ञासा है हालांकि कुछ लोगों ने डरा रखा है कि ठंड में यह और बढ़ जाएगा लेकिन किसी के आकलन या डराने से कोरोना ना ज्यादा होगा ना किसी के कहने से कम वह तो अपनी गति से ही चलता है जब कोरोना का आरंभिक काल था तो कहा जा रहा था कि होली की अग्नि में कोरोना भी खाक हो जाएगा तेज गर्मी में कोरोना खत्म हो जाएगा लेकिन वह तो और बढ़ता गया इसलिए गर्मी या ठंड इसे कम या ज्यादा करने के मानक नहीं हो सकते ऐसे में हमारी सावधानियां कायम रहनी चाहिए।

Chania