Sunday, April 28th, 2024 Login Here
निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी..

- अशोक संचेती, मंदसौर
 भारतीय सेना ने पुलवामा की आतंकवादी घटना के  साथ ही, 1999 में हुई कंधार विमान हाईजैक का भी बदला ले लिया, भारत द्वारा की गई एयर स्ट­ाइक में मसूद अजहर के दो भाई एवं साले  काभी खात्मा हो गया, यह कंधार विमान हाईजैक  घटना से जुड़े हुए थे । 26 फरवरी का दिन, भारतीय सेना के इतिहास में, स्वर्णा- अक्षरों में लिखा जाएगा, जब भारतीय सेना के  जाबाजो ने, पुलवामा में किए गए क्षशीह र मोहम्मद के आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना पर हमले का पुरजोर प्रतिकार लिया ।  एलओसी पार करके जैशे मोहम्मद के ठिकानों को उड़ाकर पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 जवानों के बदले मात्र  21 मिनिट में  400  से अधिक आतंकवादियों को कब्र की राह दिखला दी ।
आज न केवल पाकिस्तान में बल्कि भारत में बसे पाकिस्तान परस्त अलगाववादियों और उनके सरपरस्त नेताओं के लिए मातम का दिवस है... और यह. उन लोगों के लिए भी एक बड़ा तमाचा है जो सरकार से सर्जिकल स्ट­ाइक के बडी बडी  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबूत मांग रहे थे । आज पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है, वहां की संसद में इमरान खान के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है, भारत के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है! लेकिन गधे निर्यात कर अपनी आजीविका चला रहा है पाकिस्तान के मुखिया को कुछ समझ नहीं आ रहा है ।  आज पाकिस्तान का  पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा हुआ है, लेकिन भारत का  पूरा विपक्ष पाकिस्तान पक्ष पोषण कर रहा है... जो शर्म की बात है ।  वक्त का तकाजा है जिस प्रकार 1971 में समूचा विपक्ष जिसमें जन संघ भी शामिल थी अटल जी के नेतृत्व में इंदिरा गांधी के साथ खड़ा हुआ था । पूरे विपक्ष को मोदी जी के साथ खड़ा होना चाहिए ।
 पकिस्तांन  आज पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ा हुआ है पूरे विश्व से उसे आतंकवाद खत्म करने की सलाह दी जा रही है लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता...  वह  पाकिस्तान जिस प्रकार से भारत में आतंकवादी हमले करवा रहा था उससे भारत का धैर्य टूट गया और भारत ने आज वह कर दिखाया जिसकी पाकिस्तान कल्पना नहीं कर सकता था ।   आज सवेरे 3:12 पर एयर स्ट­ाइेंक हुई उसके बाद भी पाकिस्तान सुधर नहीं रहा है.भारत द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों के अड्डे नष्ट करने के बाद एक बार फिर आज ही पाकिस्तानी सेना ने एक नाकाम हरकत की जिसे भारतीय सेना ने   नाकाम कर दिया!
  आज वायुसेना के  पाकिस्तान पर हमले के बाद गुजरात के कच्छ सीमा के समीप सुबह करीब साढ़े छह बजे पाकिस्तान का एक ड­ोन उड़ता हुआ नजर आया। भारतीय सुरक्षा बलों ने इस ड­ोन को नष्ट कर पाकिस्तान के मंसूबे पर पानी फेर दिया । आज  उन लोगों को जरूर सोचना चाहिए जो देश के अंदर गठबंधन के माध्यम से एक कमजोर सरकार लाना चाहते हैं जो निश्चित रूप से बड़े फैसले लेने में नाकाम होगी... आज जो पाकिस्तान पर हमला हुआ वह देश में एक सशक्त सरकार की वजह से हो पाई है.... वरना देश अराजकता की स्थिति में पहुंच जाएगा.... मोदी है.तो मुमकिन है ।

Chania