Saturday, April 27th, 2024 Login Here
निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी..
क्षेत्र में सनसनी, अफीम किसानों में दहशत, पुलिस का दावा 2 से 3 हो सकते है बदमाश
पिपलिया
समीपी गांव लसुड़िया राठौर में वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या के बाद बदमाश टंकी में रखी अफीम लूट ले गए। सुबह 8 बजे इस खबर का पता चला तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्योंकि क्षेत्र में किसानों के घरों में अफीम रखी हुई है, महिला की हत्या के बाद किसानों में दहशत है।
धारदार हथियार से रेता गला -

जानकारी के अनुसार मामला पिपलिया चोकी अन्तर्गत गांव लसुड़िया राठौर का है। 70 वर्षीय महिला चन्द्रकुंवर पति स्व. समन्दरसिंह राणावत का शव स्वयं के घर में रक्त रंजित अवस्था में मिला। महिला गला धारधार हथियार से रेत रखा था, वहीं सिर पर भी चोंटे थी। घर में खून बिखरा हुआ था।
एसपी भी पहुंचे घटना स्थल रू-

सूचना पर पिपलियामंडी थाना प्रभारी नीरज सारवान, चोकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय जाप्ते के मौके पहुंचे व वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। बाद में एसपी अनुराग सुजानिया, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी ने भी घटनास्थल का मौका मुकायना किया व जानकारी ली।  
पुलिस डॉग स्क्वाड व एफएसएल अधिकारी भी पहुंचे रू-

घटना के बाद पुलिस डॉग स्क्वाड को भी लाया गया, जो चीताखेड़ी मार्ग पर करीब 150 मीटर दूरी पर जाकर रुक गया। इसके बाद एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल ने भी मौके पर सूक्ष्मता से जांच की। पिपलिया पुलिस ने महिला के बेटों को घटना की जानकारी दी, बाद में धारा 302 में हत्या का मामला दर्ज कर घर को सील कर दिया।
पति के निधन के बाद पत्नी पातीदार के साथ बो रही थी अफीम रू-

जानकारी के अनुसार महिला के पति का दो वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। दो बेटे बलवन्तसिंह व महेन्द्रसिंह निम्बाहेड़ा जेके सीमेंट फेक्ट्री में नौकरी करते है। महिला के 2 बीघा कृषि भूमि गांव लसुड़िया राठौर में है। 10 आरी का अफीम पट्टा उसने गांव के ही पांतीदार प्रहलाद प्रजापत के साथ बोया था। अफीम को एकत्रित कर लिया गया था, जो घर में टंकी में रखी हुई थी। कुल 7 से 8 किलो अफीम के कुंडे के साथ महिला अकेली घर में सोई हुई थी। अफीम की टंकी घर पर ही रखी थी, लेकिन उसमें रखी करीब 8 किलो अफीम बदमाश किसी अन्य पात्र में भरकर लूट ले गए।
सुबह सूचना देने गए पांतीदार के उड़े होंश -

सुबह 8 बजे पांतीदार प्रहलाद प्रजापत महिला को यह सूचना देने गया था कि 31 मार्च को अफीम का तौल होना है, लेकिन जैसे ही उसने दरवाजा खोला उसके होंश उड गए। महिला रक्तरंजित अवस्था में दरवाजे के पास पड़ी हुई थी। वहीं बाहर दिवार पर भी खून के निशान थे, जो संभवतः बदमाश के हाथों के हो सकते है ! पांतीदार ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
परिचित हो सकते है हत्यारे रू-

जानकार सूत्रों के अनुसार महिला की हत्या करने वाले बदमाश महिला के परिचित हो सकते है। क्योंकि महिला घर में अकेली सोई हुई है और अफीम घर में ही रखी हुई है, यह बात किसी परिचित को ही पता हो सकती है। अफीम लूटने के बाद महिला की हत्या भी इसलिए बदमाशों ने इसलिए की, कि महिला बाद में पुलिस को उनकी पहचान नही बता सके।
2 से 3 हो सकते है बदमाश रू-

एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी का कहना है पुलिस जांच कर रही है। वैसे महिला यहां नही रहती थी, लेकिन उनका पुश्तेनी मकान व खेती यहीं लसुड़िया राठौर में है, कुछ वर्षों से वह यहां रह रही थी, वर्तमान में पातीदार के साथ अफीम बोई थी। हत्या में शामिल बदमाश 2 से 3 हो सकते है। महिला के परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है।

Chania