Tuesday, April 30th, 2024 Login Here
मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर व्यावसायिक परिसर में आगजनी हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने रोके गौवंश से भरे 47 ट्रक, 596 गौवंश बरामद, 100 से अधिक आरोपी पुलिस हिरासत में महिला , किसान, युवा, गरीब के लिए काम किया भाजपा की सरकार ने निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार
1.58 लाख, 2 लेपटॉप, 1 कम्प्यूटर, 1 एलईडी टीवी, 13 मोबाइल जब्त, 2.75 लाख का हिसाब मिला
आईपीएल क्रिकेट सट्टे के बुकियों पर पहली बार बड़ी कार्रवाई
नीमच निप्र।

आईपीएल क्रिकेट स्पर्धा शुरू होते ही आनलाइन सट्टा भी जोरों पर चल रहा है। पिछले दिनों इंदौर व राजस्थान में नीमच के सट्टोरियों को आईपीएल का सट्टा उतारते स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद नीमच में भी बड़े स्तर पर क्रिकेट का आनलाइन सट्टा उतारने की सूचना पुलिस को मिली रही थी। मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने मंगलवार रात को एकसाथ तीन स्थानों पर दबिश दी। जहां से 8 बुकी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इनके पास से 1.58 लाख, 2 लेपटॉप, 1 कम्प्यूटर, 1 एलईडी टीवी, 13 मोबाइल जब्त, 2.75 लाख का हिसाब मिला। 21 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है। इस कार्रवाई से आईपीएल का सट्टा लगाने वालों में हड़कंप मच गया है।
नीमच में आईपीएल क्रिकेट का बड़े स्तर पर आनलाइन सट्टा उतारने की जानकारी मिलने के बाद एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा नीमच सिटी टीआई उमेश यादव नेतृत्व में संयुक्त रूप से गठित विशेष टीम ने मंगलवार रात को द्वारा मुखबिर सूचना पर तीन स्थानों टीआईटी कॉलोनी, स्कीम नंबर 36 बी तथा रिसाला मस्जिद के पास मकान में घेराबंदी कर दबिश दी।
पहली दबिश रू
मंगलवार रात  मुखबिर सूचना मिली की टीआईटी कॉलोनी स्थित मकान में क्रिकेट बुकी हितेश उर्फ हित्ताु पिता राजकुमार गनवानी लेपटॉप एवं मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा कर रहा है। टीआई उमेश यादव के नेतृत्व में विशेष टीम ने हितेश गनवानी के मकान पर दबिश दी। जहां हितेश द्वारा सनराईज हैदराबाद एवं किग्स इलेवन पंजाब के मैच पर आनलाइन क्रिकेट सट्टा उतारा जा रहा था। टीम ने इसे गिरफ्तार कर यहां से 1 लेपटॉप, 1 एलईडी टीवी, 8 मोबाइल, 1870 रुपए व अन्य सट्टा उपकरण जब्त किए।
हितेश ने उगला राज तो पूरी टीम धरी गई

टीआई यादव ने बताया कि बुकी हितेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मोनी ठाकुर के माध्यम से लाइनध्आईडी लेकर एवं स्थानीय क्रिकेट मुख्य बुकी रवि अहिर के माध्यम से आनलाइन क्रिकेट सट्टा उतारा है। उसके साथी विनय चौरसिया निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग नीमच एवं आकाश शर्मा निवासी पुरानी नगर पालिका नीमच को गिरफ्तार किया। इनके द्वारा  दी गई जानकारी के आधार पर 7 अन्य आरोपियों को नामजद किया।
दूसरी दबिशरू
टीआई यादव को फिर सूचना मिली कि स्कीम न. 36-बी जाजू नगर स्थित मकान पर बुकी  राबर्ट उर्फ बाबा पिता एडगर मसीह मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा उतार रहा है। विशेष टीम ने स्कीम नं. 36-बी में राबर्ट उर्फ बाबा के मकान पर दबिश दी तो यहां से भी हैदराबाद व पंजाब के खेले जा रहे मैच पर आनलाइन सट्टा उतारा जा रहा था। बुकी राबर्ट को गिरफ्तार कर कमरे की तलाशी ली तो यहां से 4 मोबाइल, 1370 रुपए, सट्टा पर्ची एवं अन्य सट्टा उपकरण जब्त किए।
तीसरी दबिशरू
बुकी राबर्ट उर्फ बाबा से पूछताछ की तो उसन रिसाला मस्जिद के पास निवासी बुकी अशफाक उर्फ गुव्ू के लिए क्रिकेट सट्टा करना बताया। इस पर विशेष टीम ने अशफाक उर्फ गुव्ू के मकान पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। उसके घर की तलाशी में 1 लेपटॉप, 1 कम्प्यूटर, 1 मोबाइल, 1लाख 47 हजार 700 रुपए व अन्य सट्टा उपकरण जब्त किए। इस मामले में तीन अन्य आरोपी शीतल सनतावत, सुनिल जैन निवासी बंगला न. 46 व श शमशेर खां निवासी कनावटी को गिरफ्तार कर 14 अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है।श्सभी आरोपियों के खिलाफ सट्टा एःट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
 यह सटोरिये बुकी गिरफ्तार हुए
युवाओं को आनलाइन क्रिकेट सट्टे की लत लगाकर बर्बाद करने वाले सटोरिये बुकियों को गिरफ्तार किया। इनमें हितेश उर्फ हित्ताु (22) पिता राजकुमार गनवानी निवासी टीआईटी कॉलोनी, राबर्ट मसीह उर्फ बाबा (40) पिता एडगर मसीह निवासी स्कीम नंबर 36, अशफाक उर्फ गुव्ू पिता मुराद खान निवासी आईडीबीआई बैंक के पीछे रिसाला मस्जिद के पास, विनय पिता रमेशचन्द्र चौरसिया निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग नीमच, आकाश पिता आलोक शर्मा निवासी पुरानी नगर पालिका नीमच, शीतल पिता सलील सनतावत निवासी बंगला न. 44, नीमच, सुनिल पिता नेमीचंद जैन निवासी बंगला न. 46 तथाशमशेर पिता मजीद खां निवासी मस्जिद के पीछे पिछे कनावटी नीमच
इस टीम को मिली सफलतारू नीमच में आईपीएल क्रिकेट सट्टा उतारने वाले सटोरियों पर पहली बार बड़ी कार्रवाई हुई है। इस विशेष टीम में नीमच सिटी टीआई उमेश यादव के नेतृत्व में उनि दिवान सिंह, प्रआर प्रदीप शिन्दें, ज्ञानचंद यादव, सतेन्द्र सिंह, आदित्य गौड़, आरक्षक लखन प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, विश्वेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक पूजा सूर्यवंशी, आरक्षक चालक महेन्द्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Chania