Monday, April 29th, 2024 Login Here
मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर व्यावसायिक परिसर में आगजनी हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने रोके गौवंश से भरे 47 ट्रक, 596 गौवंश बरामद, 100 से अधिक आरोपी पुलिस हिरासत में महिला , किसान, युवा, गरीब के लिए काम किया भाजपा की सरकार ने निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार
तीन हजार गुमशूदगी खंगालने के बाद हुई थी मृृतिका की शिनाख्त, ढोढर में हुए अंधे कत्ल का खुलासा
जगदीश राठौर। रतलाम

रतलाम जिले के रिंगनोद चौकी क्षेत्र के ढोढर में रतलाम-मंदसौर हाईवे के किनारे मिले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। करीब तीन हजार गुमशूदगी खंगालने के बाद पुलिस को मृतिका की शिनाख्त हुई जिसके बाद पुलिस ने कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। हत्या कांे अंजाम देने में युवक की पत्नी भी सहभागी थी जिसकी पुलिस को तलाश है। आरोपी युवक के विवाह से पहले मृतिका के साथ सम्बन्ध थे लेकिन युवक ने दूसरी युवती से विवाह कर लिया इसके बाद से ही मृतिका उस पर विवाह करने के लिए दबाव बना रहीं थी जिससे परेशान होकर युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी और हत्याकांड को छुपाने के लिए मृतिका के शरीर से कपड़े निकालकर शव को झाडियों में छुपा दिया था।
यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अर्धनग्न हालत में युवती का शव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने रिंगनोद थाना प्रभारी पीआर डावरे की नेतृत्व में टीम का गठन किया था जिसने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और ई- रक्षक एप पर दर्ज एम.पी., महाराष्ट्र, राजस्थान , गुजरात की दर्ज लगभग 3 हजार गुमशुदगी को खंगाला इसके साथ ही सोशल मिडिया, वाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं बसो में पम्पलेट चस्पाकर अज्ञात मृतिका के शिनाख्ति का प्रया किया इसी 6 अप्रैल 2024 को औघोगिक क्षेत्र थाना रतलाम पर राजकुंवर राठौर द्वारा अपनी पुत्री सविता पिता भारत सिंह राठौर निवासी नरेड़ी बेरा थाना खाचरोद की गुमशुदगी दर्ज कराई गई तो युवती की शिनाख्त सविता पिता भारतसिंह राठौर निवासी नरेडी बेरा थाना ताल के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि मृतिका की शिनाख्त होने के बाद हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के प्रयास आरंभ किए इस दौरान पुलिस को पता लगा कि पिंटू पिता कालुसिंह राजपुत निवासी ग्राम गोठडी थाना ताल का विवाह से पूर्व मृतिका के साथ सम्बन्ध था और मृतिका उस पर विवाह के लिए दबाव बना रहीं थी इसी के चलते युवक ने पिंटू ने उसकी हत्या कर दी और घटना के बाद अपनी पत्नी शीतल के साथ पुनः घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका की पहचान छुपाने के लिए उसके बदन से कपड़े निकालकर शव को झाड़ियों में डाल दिया था। पुलिस ने आरोपी पिंटु को हिरासत में लिया है, आरोपी की पत्नी शीतल अभी फरार है जिसकी पुलिस को तलाश है।

Chania