Saturday, April 27th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर निप्र। कृषि उपजमण्डी के समीप होमगार्ड कार्यालय के सामने अचानक दो बदमाशो ने बाईक सवार मण्डी व्यापारियों पर हमला कर दिया, बदमाशों ने व्यापारी की आंखो में मिर्ची झोंक कर उनके पास रखा बैग जिसमें तकरीबन 21 लाख रू. रखे थे लूटने का प्रयास किया । घटना के बाद अचानक व्यापारी भी सक्रिय हुए और बैग को छिनने से रोकते हुए एक बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया । इधर अचानक पीछे से पहुंचे टेम्पो चालक ने दबोचे गए बदमाश को छुड़वा दिया, हालांकि  टेम्पो चालक का क्या रोल है या उसका छुड़वाना संयोगवश है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा । घटना के पश्चात जहां बड़ी संख्या में मौके पर भीड़ एकत्र हो गई वहीं सूचना लगते ही सीएसपी नरेन्द्र सोलंकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे । जानकारी लेने के बाद सीएसपी ने आसपास क्षेत्रो में घेराबंदी करवाई वहीं सीसीटीवी फूटेज देखने के भी निर्देश दिए । मण्डी व्यापारियों को  घटना की जानकारी लगते ही व्यापारियो ने अपना व्यापार -व्यवसाय, नीलामी बंद कर दी और बड़ी संख्या में व्यापारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए । यहां से व्यापारी कंट­ोल रूम पहुंचे और घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया ।
पीड़ित मंडी व्यापारी राधेश्याम पाटीदार  के अनुसार वह अपने भांजे प्रकाश पाटीदार के साथ दोपहर में एचडीएफसी बैंक पर रूपये निकालने के लिए पहुंचे थे, बैंक से प्रतिदिन अनुसार किसानों को भुगतान के लिए वह 21 लाख रू. लेकर निकले और मण्डी में स्थित अपनी पाटीदार ट­ेडर्स नामक फर्म पर पहुंचने ही वाले थे । मण्डी से कुछ  ही पहले पेट­ोल पंप के सामने होमगार्ड कार्यालय के यहां पीछे से बाईक पर सवार  होकर दो बदमाश आएें । बदमाशों ने अपने पास रखी मिर्ची का पाउडर चेहरे के ऊपर फेंका, पाउडर बाईक चला रहे राधेश्याम पाटीदार की आंखो पर तो नही पहुंचा लेकिन पीछे बैग लेकर बैठे प्रकाश पाटीदार की आंखो में मिर्ची झोंक दी । प्रकाश पाटीदार कुछ समझ पाते उससे पहले राधेश्याम पाटीदार सक्रिय हो गए ओर उन्होने बाईक से नीचे गिरने के बावजुद पहले तो बेग को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया और बैग छिन रहे बदमाश को पकड़कर उसे नीचे गिराकर उस पर बेठ गए । एक बदमाश भीड़ एकत्र होने के चलते भाग निकला । जिस बदमाश को व्यापारी ने पकड़ा था उसे भी पीछे से आए एक टेम्पो चालक ने छुड़वा दिया जिसके बाद बदमाश के साथ टेम्पो चालक भी फरार हो गया । एकत्र भीड़ भी अचानक हुए घटनाक्रम से कुछ समझ नही पाई लेकिन बाद में भीड़ ने व्यापारियों को एक तरफ बिठाया वहीं कुछ लोगो ने प्रकाश पाटीदार को पानी लाकर दिया जिससे उसने अपना चेहरा धोया । सूचना लगते ही सीएसपी नरेन्द्र सोलंकी भी मौके पर पहुंचे और घटना के बाद प्रारंभिक कार्यवाही की । घटना स्थल पर पुलिस को मिर्ची के पाउडर की थैली तथा एक चाकू भी बरामद हुआ है । घटना में हताहत हुए प्रकाश पाटीदार को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया वहीं व्यापारी राधेश्याम पाटीदार को भी पैरो में हल्की चोंटे अाई है ।  सूत्रो की माने तो पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज देखे हे वहीं कुछ संदिग्धों को भी पुछताछ के लिए उठाया है । घटना के बाद कंट­ोल रूम पर पहुंचे व्यापारियों ने जहां घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया वहीं जर्जर हो रही सड़क को लेकर भी आक्रोश जताया । व्यापारियों का कहना था कि सड़क खराब होने के कारण वाहन चला नही पाते और उसका फायदा इस प्रकार बदमाशों के द्वारा उठाया जाता है । 
इनका कहना
मण्डी से पहले होमगार्ड कार्यालय के सामने मण्डी व्यापारी के साथ 21 लाख रू. की लूट करने का प्रयास किया गया, बदमाश मौके से भाग निकले हे जिनकी तलाश की जा रही है। टेम्पो चालक की क्या भूमिका है वह भी बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद ही मालूम हो पाएगा, सीसीटीवी फूटेज भी देखे जा रहे है । घटना में व्यापारी की हिम्मत की भी प्रंशसा की जाती है कि उन्होने घटना के बावजुद बैग छिनने के प्रयास को विफल कर दिया ।
नरेन्द्र सोलंकी, सीएसपी मंदसौर
Chania