Wednesday, May 8th, 2024 Login Here
मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील सीएम डॉ यादव का आज से दो दिवसीय मनासा, नीमच, मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़ में दौरा शिफ्ट में सवार होकर आऐं लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क

    प्रदेश में अब तक इंदौर 7, उज्जैन 2, खरगोन-छिंदवाड़ा में एक-एक कोरोना संक्रमित की जान जा चुकी
    प्रदेश में 165 मरीज केस, अकेले इंदौर में 115 संक्रमित
इंदौर/ छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश में शनिवार सुबह कोरोना से तीन की जान गई। इनमें दो इंदौर और एक छिंदवाड़ा में मौत शामिल है। प्रदेश में अब तक कोरोनो से 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी। इंदौर में एक 80 साल की महिला है, जबकि दूसरा 42 साल का व्यक्ति है। दोनों का ही इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा था। इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हो गई। छिंदवाड़ा में दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले 36 साल के युवक की शनिवार सुबह 5 बजे जिला अस्पताल में मौत हो गई। यह जिले में कोरोना से पहली मौत है। युवक के पिता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब तक इंदौर 7, उज्जैन दो और एक खरगोन में मौत हो चुकी।

छिंदवाड़ा में 36 साल का युवक इंदौर में वाणिज्यकर विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर था, वह तीन दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। गुरुवार को रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, रात को 12 बजे उसकी तबियत बिगड़ी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, इसके बाद मेडिकल स्टाफ ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन तबियत बिगड़ती चली गई और सुबह पांच बजे उसकी मौत हो गई। युवक की पिता की कोरोना रिपोर्ट भी शुक्रवार की रात पॉजिटिव आई है, उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी और बच्चे अभी इंदौर में हैं।

परिजन को होम क्वारैंटाइन किया

छिंदवाड़ा के अपर कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि युवक की पत्नी और बच्चों को जानकारी भेजी गई है। युवक की बुआ, चाची और बहनों को भी होम क्वारैंटाइन किया गया है।

मप्र : अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 165 हुई

प्रदेश में कोरोना के 45 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा इंदौर में 26 (5 बेटमा के शामिल) पाए गए। इनमें एक ही परिवार का 12 साल का लड़का और साढ़े तीन साल की बच्ची भी शामिल है। भोपाल में भी छह और पॉजिटिव मिले हैं। इनमें चार जमाती, एक पुलिस आरक्षक और 19 वर्षीय एक युवक है। यहां अब 15 काेरोना पाॅजीटिव हो गए हैं। अब प्रदेश में 164 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसमें अकेले इंदौर में 115 मरीज शामिल हैं।

मप्र में मरने वालों की संख्या 11 हुई

    24 मार्च - उज्जैन की रहने वाली 65 वर्षीय महिला की मौत।
    25 मार्च - इंदाैर के रानीपुरा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा।
    27 मार्च - उज्जैन में 34 साल के बैटरी व्यवसायी की मौत। इनकी रिपोर्ट मौत के दो दिन बाद पॉजिटिव आई।
    29 मार्च - खरगोन के 62 वर्षीय बुजुर्ग की माैत। इनकी रिपाेर्ट मौत के दो दिन बाद आई
    30 मार्च - इंदौर के चंदन नगर की 49 वर्षीय जरीन बी ने दम तोड़ा।
    30 मार्च - इंदौर एमआर-9 की राजकुमार कॉलोनी के 41 वर्षीय युवक की मौत।
    02 अप्रैल - इंदौर मोती तबेला निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की एमवाय अस्पताल में मौत हुई
    02 अप्रैल - इंदौर खजराना क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा।
    04 अप्रैल - इंदौर एमवाय अस्पताल में भर्ती 80 साल की महिला।
    04 अप्रैल - इंदौर एमवाय अस्पताल में भर्ती 42 साल का पुरुष।
    04 अप्रैल - छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती 33 साल के युवक की मौत।
Chania