Saturday, April 27th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

प्रशासन और पुलिस ने स्वास्थ्य टीम के साथ ताली और थाली बजाकर दी विदाई
।मंदसौर के लिए यह एक बड़ी और अच्छी खबर आई है कि आज कोरोना संक्रमण से पीड़ित 5 लोग सिद्वि अस्पताल से पूर्णत:  स्वस्थ होकर अपने घर के लिये रवाना हो गए। जिला प्रशासन और सिद्वि विनायक अस्पताल की ओर से इन सभी का ताली और  थाली बजाकर  स्वागत किया गया।पांचों व्यक्ति सिद्वि विनायक अस्पताल में ही आईसोलेट रहें जहां के चिकित्सकों ने इनका पूरी लगन के साथ उपचार किया और चिकित्सा टीम के परिश्रम से सभी कोरोना की जंग जीत गये, लगातार दो सेम्पल में इनकी जांच रिर्पोट नेगेटिव आने के बाद आज इन्हें घर भेज दिया गया।

सिद्वि विनायक अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार आज डिस्चार्ज हुए 5 लोगों में रानी बी, मो आबिद,अर्शी,शहनवाज और सेफ अली शामिल है। ये सभी एक ही परिवार के बताएं जा रहे है।पांचो मरीजो को स्वस्थ होने के बाद तहसीलदार नारायण नांदेड़ा व कोतवाली टीआई शिव कुमार यादव ने मिठाई के पैकेट भेटकर इन्हें घर के लिये बिदाई दी और स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनाएं दी। पांचों लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है लेकिन अभी इन्हें घर पहुचने के बाद भी 14 दिन तक कोरेनटाइन रहना पड़ेगा।
सिद्वि विनायक अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रहलाद पाटीदार,डॉ अशोक भट्ट और डॉ विनोद बाथरा ने इन सभी मरीजों का उपचार किया । इनका प्रतिदिन दिन में तीन बार रूटीन चेकअप किया जाता है। इसके साथ ही, इन्हें प्रोटीन की कमी ना हो, इसके लिए हेल्दी डाईट भी दी जा रहीं थी।  विशेष रूप से यह ध्यान रखा जा रहा है कि इन को किसी भी प्रकार से ऑॅक्सीजन की कमी ना हो। चिकित्सकों के अनुसार सिद्वि विनायक अस्पताल में कोई भी मरीज गम्भीर नहीं है। सभी मरीज स्वस्थ हैं और  सभी का समुचित  इलाज हो रहा है।

35 सेम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 18814 आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 18814 यात्रियों को होम एवं कोरेन्टीन सेन्टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्टीन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्टीन 6918 एवं कोरेन्टीन सेन्टर में 56 व्यक्तियों को कोरेन्टीन किया गया। जिसमें से 11840 यात्रियों का कोरेन्टीन पूर्ण हो चुका है। 1053  व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये है, जिसमें से 1018 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें 57 पोजिटीव, 12 कोरोना पोजिटीव स्वस्थ्य  होने पर सेन्टर से डिसचार्ज किया गया। 869 नेगिटिव पाये गये है। 35 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है।

58 व्यक्तियों  को होम कोरेन्टीन किया
 जिलें में सामान्य बीमारी सर्दी, खांसी, बुखार तथा अन्य बीमारियों के लिये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1063 आरोग्य केन्द्रो पर फीवर लीनिक प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक (रविवार छोडकर) संचालित किये जा रहे है। सीएमएचओं डॉ महेश  मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 दिन में फीवर क्लीनिक पर 6032 मरीजों का  स्वास्थ्य  परिक्षण किया जा चुका है। इसमें धुंधडका में 1583, मल्हारगढ में1194, सीतामऊ  1705, मेलखेडा 802, संधारा 222 एवं शहरी क्षेत्र मंदसौर में 526 मरीजो की जॉच की गई। जॉच में सर्दी, खांसी के 1016, बुखार के 574 एवं अन्य बीमारी के 4442 मरीज पाये गये। इसके अतिरिक्त 58 व्यक्तियों की जॉच एवं उपचार के बाद मल्हारगढ 28, सीतामऊ 14, मेलखेडा 11, धुंधडका 2 एवं संधारा 3 व्यक्तियों को होम कोरेन्टीन किया गया।

Chania