Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर निप्र। उत्तरी सर्द हवा से लगातार तीसरे दिन प्रदेश के साथ ही मंदसौर जिला भी पुरी तहर से ठिठुर रहा है । शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात अब तक की सबसे सर्द रात रही पारा लूढ़ककर 4 डिग्री तक जा पहुंचा । शीत लहर के इस कहर ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है । शीत लहर के कारण गेहू और चने की फसल को भारी नुकसान हुआ है दोनोंफसलें पुरी तरह से तबाह हो गई है ।
लगातार गिरता तापमान किसानों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है ठण्ड का प्रकोप ज्यादा होने के कारण खेतों में बर्फ जम गई जिससे धनिया, चना, गेहूं सहित अन्य फसलों में भारी नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है । फसलो की हालत इतनी खराब हो गई कि उन पर बर्फ की चादर बिछ गई है जिससे फसलें पुरी तरह नष्ट हो गई । किसानों का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिनों में नुकसानी और ज्यादा हो सकती है । शुक्रवार की रात जबरदस्त ठण्ड होने के साथ ही शनिवार को पुरे दिन भी सर्द हवाएें चलती रही, शाम होते-होते तेज हवाएें चलने लगी थी
शाम को खेतों की मेढ़ पर धुआं कर सल्फर छिड़कें : कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी कि किसानों को फसल को पाले से बचाने के लिए शाम को अपने खेतों की मेढ़ पर धुआं करना चाहिए। साथ ही पानी हो तो पानी या फिर एक बीघा में 4 टंकी ग्लूकोस या फिर सल्फर का छिड़काव करें। एक टंकी में 25 से 30 ग्राम मिलाकर छिड़काव करें।
यहां दर्ज किया गया 5 डिग्री से कम पारा : दमोह - 3.0, जबलपुर - 3.8, बैतूल- 1.0, खजुराहो - 1.4, मंडला 4.0, नौगांव - 3.1, रीवा - 3.5, सतना- 5.0, सिवनी - 5.0, सीधी - 4.4, उमरिया- 1.7, भोपाल - 5.2, धार - 5.0, उज्जैन - 2.5, शाजापुर - 3.2, राजगढ़- 3.6, ग्वालियर - 3.6, पचमढ़ी - 1.0 डिग्री दर्ज किया गया।

Chania