Saturday, April 27th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

कई घरों में शाम तक था अंधेरा, पहली बारिश ने बताया दिया मेंटेनेंस कितना हुआ
मंदसौर निप्र। मानसून से पहले की पहली तूफानी बारिश ने आधे से ज्यादा शहर को पूरी रात अंधेरे में डुबो दिया, 15 से 20 बिजली के पोल टूटकर गिर गए। कई विद्युत लाइने टूट कर जमीन पर बिखर गई। हालत यह थी कि बारिश के 24 घंटे बाद तक लाइनों का सुधार काम पूरा नहीं हो पाया था जिससे कई घर अंधेरे में ही डूबे हुए थे। पहली तूफानी बारिश में जिस तरह से पूरे शहर में बिजली गुल हुई उसने यह बता दिया कि बिजली विभाग ने बारिश से पहले मेंटेनेंस कितना किया है। कई जगह तो विद्युत लाइनें पेड़ों के कारण ही टूटी थी, यह तो गनीमत थी कि कहीं भी किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

मंगलवार की शाम को शहर में अचानक तूफानी बारिश आई तेज हवा के झोंकों के साथ झमाझम बरसात करीब 1 घंटे तक हुई इस झमाझम बारिश ने कई जगहों पर जनजीवन प्रभावित हुआ। सड़कों पर पानी जमा होने के साथ ही आवागमन खासा बाधित हुआ। पेड़ और दरवाजे गिरने के कारण वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। साथ ही आवागमन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा सबसे ज्यादा परेशानी बिजली का गुल होने का कारण हुई।  कल शाम को तेज हवाओं और आंधी के कारण पूरे शहर में  करीब बीस विद्युत पोल धराशाही हो गए। इसके अलावा विद्युत तार और अन्य संसाधनों के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण शहर में कई जगहों पर बिजली गुल हो गई। किटीयानी, नरसिंह पूरा, जनता कॉलोनी जैसे कई क्षेत्रों में तो दोपहर तक बिजली का इंतजार किया जा रहा था। ढेरों शिकायतें बिजली संबंधित मप्रविविकं कार्यालय पहुंची। सुबह से ही अमला विद्युत लाईनें दुरुस्त करने के लिए निकल गया था। लेकिन फिर भी शाम तक कई घरों में अंधेरा था। अनुमान के मुताबिक शहर में जितनी भी बिजली की लाइन है टूटी है उसमें से अधिकांश विद्युत के तार पेड़ गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हुए थे जबकि विद्युत मंडल बारिश से पहले पेड़ों की डगालों को तोड़ने का दावा करता है कमजोर पेड़ों को भी हटाया जाता है लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी होता हुआ नहीं दिखा जिसके कारण पहले ही तूफानी बारिश में मंदसौर शहर में अधिकांश क्षेत्र 24 घंटे बाद तक अंधेरे में डूबे हुए थे। कुल मिलाकर मेंटेनेंस के नाम पर प्री मानसून के पहले निभाई गई औपचारिकता की पोल खुल गई। इधर नगरपालिका अध्यक्ष राम कोटवानी ने एक बैठक बुलाई। जिसमें नपाध्यक्ष के निर्देश पर नपा में बारिश को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा चालिस वार्डां में बनाए गए पद्रह जोन प्रभावितो की जानकारी ली गई।

दीवार गिरने से घायल
मंदसौर कॉलेज ग्राउंड में दीवार गिरने से एक युवक चोटिल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एक्सरसाइज कर रहे युवक पर कॉलेज ग्राउंड में दीवार गिर गई। जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

इनका कहना
 तूफान और बारिश के कारण मंदसौर शहर में करीब 20 बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं और कई लाइने टूटी है जिन्हें सुधारने का काम चल रहा है बिजली के पोल और लाइने टूटने से कंपनी को आर्थिक नुकसान भी खूब हुआ है ।
मणिशंकर मणि, सहायक यंत्री विद्युत मंडल

Chania