Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर 10 जुलाई 20/ लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित में नोवल कोरोना वायरस वह उससे जनित बीमारी के खतरे की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा 12 जुलाई 2020 को टोटल लॉकडाउन करने के निर्देश जारी दिये गये हैा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत मंदसौर जिले की राज्य अंतर्गत 11 जुलाई 2020 को रात्रि 7 से 13 जुलाई 2020 को प्रातः 6 बजे तक की अवधि के लिए जिले में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री बी एल कोचले प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है। उक्त अवधि में किसी भी व्यक्ति को बिना आपात सेवाएं अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी । उक्त अवधि में सड़कों/सार्वजनिक स्थानों पर घूमना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। समस्त शासकीय/अर्ध शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे (अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर)। जिले में स्थित समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान/संस्थान/दुकानं पूर्णता बंद रहेगी। अत्यावश्यक सेवाएं यथा स्वास्थ्य, पुलिस विद्युत, नगर पालिका/पंचायत (जल वितरण, फायर फाइटर) आदि प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। मेडिकल दुकान एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। दूध की दुकानें एवं घर-घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता प्रातः 6:00 से 8:00 तक एवं साय 6:00 से 8:00 बजे तक दूध का विक्रय कर सकेंगे । न्यूज़पेपर हॉकर प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक पेपर/समाचार पत्र का वितरण कर सकेंगे। जिले से गुजरने वाले हाईवे /स्टेट हाईवे /नेशनल हाईवे-राजमार्ग प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जावेगी तथा सात दिवस संस्‍थागत क्‍वारंटीन तक विस्‍तारित होगा । यह आदेश सर्वसाधारण को संबोधित है इसकी तामिली प्रत्येक व्यक्ति पर सम्यकरूपेण करना और उसकी सुनवाई संभव नहीं है अत: दण्‍ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(2) के तहत यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता है l



बढ़ते कोरोना पर चिंता जताते हुए
विधायक सिसोदिया ने दिया 2 दिन लॉकडाउन का
सुझाव कलेक्टर से कि दूरभाष पर चर्चा
मंदसौर । जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों के कारण वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने एक बार फिर चिंता जताते हुए बड़े शहरों की तर्ज पर मंदसौर में भी शनिवार रविवार 2 दिन लॉक डाउन करने का सुझाव कलेःटर मनोज पुष्प को दूरभाष पर चर्चा में दिया और यह भी कहा कि यदि यह संभव नहीं हो तो शनिवार की शाम 7 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक तो बंद किया ही जाना चाहिए।
वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने चर्चा के दौरान कहा कि मंदसौर जिले में कोरोना एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है करीब 15 क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया बन चुके हैं। ऐसे में कोरोना पर नियंत्रण के लिए मंदसौर में भी बड़े शहरों की तर्ज पर शनिवार और रविवार का लॉकडाउन किया जाना आवश्यक है। आपने कहा कि शनिवार को वैसे भी सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं और रविवार की छुट्टी रहती ही है, ऐसे में यदि शनिवार और रविवार 2 दिन का पूरा लॉक डाउन कर दिया जाएगा तो कोरोना पर नियंत्रण करने में बहुत मदद मिलेगी। यदि ऐसा नहीं हो सके तो शनिवार की शाम 7 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक टोटल लॉक डाउन रहना चाहिए। आपने कहा कि अनलॉक होने के बाद से ही बाजार में भीड़ बढ़ रही है जबकि कोरोना से बचने के लिये सावधानी बरतनी जरूरी हैं, बावजूद इसके देखने में आ रहा है कि कई लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं और बिना मास्क के शहर में निकल रहे हैं, बिना वजह बाजार में घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आम व्यक्ति को भी जागरूक होना आवश्यक है हर व्यक्ति का जीवन अपने परिवार के लिए आवश्यक है। श्री सिसोदिया ने प्रत्येक व्यक्ति से अपील करते हुए कहा कि स्वयं सावधानी रखें दूसरों को भी सावधानी बरतने के लिए कहें सबका जीवन अमूल्य है इसे सुरक्षित रखें।
विधायक श्री सिसोदिया के सुझाव पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने आश्वस्त किया और महत्वपूर्ण सुझाव को स्वीकार किया।
 
Chania