Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

दो साल पहले हुई थी शिकायत पर आज हुई कार्यवाही,पटवारी ने लगाया राजनीतिक दबाव का आरोप,  नेताओं की कॉल डिटेल निकालने की मांग करी
मंदसौर जनसारंगी ।
 वैश्विक महामारी कोराना के कारण देश भर मे जमीनों के दामोंमें भी भारी कमी आई है लेकिन काले सोने की खान माने जाने वाले मंदसौर में आज भी जमीनों के भाव आसमान को छूं रहे है। इसी के चलते जनता कॉलोनी की बेशकिमती भूमि  को पहले सर्वदलिय नेतागिरी ने अपने कब्जे में लिया इसके बाद दो साल पहले हुई शिकायत पर आज नगर पालिका ने अपनी जेसीबी चला दी और पटवारी के.पी.सिंह द्बारा जनता कॉलोनी स्थित मकान के बाहर किये गये अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया गया। इस दौरान पटवारी, नगर पालिका अमले ओर शिकायत कर्ता के बीच तिखी बहस भी हुई। इस दौरान पटवारी ने भी कांग्रेस से भाजपा में आएं राजेन्द्रसिंह गौतम पर खुला आरोप लगाया ओर कहा कि उनके ईशारे पर ही आज यह कार्यवाहीं की गई है।
बताया जाता है कि जनता कॉलोनी में बालाजी मंदिर के निकट पटवारी केपी सिंह का आशियाना बना हुआ है इसके पास में ही एक पांच फीट की गली है जिस पर पटवारी ने अपनी बाउण्ड­ीवाल बनाकर कब्जा जमा लिया था हालांकि उनका कहना था कि इस भूमि को भी हाऊसिंग बोर्ड ने उनकी रजिस्ट­ी में दर्शा रखा है लेकिन उन्हीं के अनुसार हाऊसिंग बोर्ड कह रहा है कि गलती से यह भूमि रजिस्ट­ी में लिख दी गई।इस मामलें को लेकर करीब दो साल पहले पटवारी के मकान के पास में ही रहने वाले दिलीप शिन्दे ने शिकायत की थी ओर अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी। जानकार बताते है कि इसके पीछे की कहानी भी कुछ ओर है, कहा जा रहा है कि पटवारी के मकान के समीप का जो बेशकिमती प्लाट है उसे सर्वदलिय नेतागिरी ने सिंडिकेट बनाकर खरीद लिया है उसी के बाद से पटवारी के पांच फीट के शासकीय भूमि पर अतिक्रमण पर ऑखे तरेरी जा रहीं है क्योकि जनता कॉलोनी से महावीर मार्ग को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर भाचावत ट­ेड विजन के पास यह बेशकिमती भूमि है जिसकी कीमत लॉखों में बताई जा रहीं है । उधर शिकायतकर्ता का कहना था कि पटवारी ने हमारे भुखण्ड की ओर अपने दरवाजे,खिड़की रख लिये ओर गली भी बंद कर रखी है।इस शिकायत के दो साल बाद आज नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा ओर केपी के अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चला दिया। बताया जा रहा है कि इस मामलें को लेकर कलेक्टर ने एक समिति का गठन किया था उसी समिति की रिर्पोट के आधार पर आज नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहीं की है लेकिन इस दौरान पटवारी केपी सिंह ने कांग्रेस से भाजपा में आएं राजेन्द्रसिंह गौतम पर आरोप लगाया ओर कहा कि उनके कहने पर ही यह अतिक्रमण हटाया जा रहा है जबकी जनता कॉलोनी में करीब डेढ सौ मकान है जिन्होने अपने घर के बाहर बाउण्डीवाल बना रखी है यदि कार्यवाहीं हो रहीं है तो फिर सब पर होनी चाहिये, यहीं नहीं खुद राजेन्द्र सिंह गौतम ने प्राईड सुपर बाजार वाली भूमि पर 1500 फीट की अनुमति लेकर 20 हजार फीट निर्माण कर रखा है, नगर पालिका सौ नोटिस उसे दे चूकी है लेकिन आज तक कोई कार्यवाहीं नहीं हुई है। उधर राजेन्द्रसिंह गौतम ने इस आरोप का खण्डन किया ओर कहा कि कलेक्टर द्वारा बनाई गई कमेटी की रिर्पोट के आधार पर अतिक्रमण तोड़ा गया है।
उधर केपीसिंह के अतिक्रमण तोड़ने के बाद शहर में राजनीति जरूर गर्मा गई क्योंकि पटवारियों में केपीसिंह  चर्चीत नाम है। ऐसे में उसने प्रभाव के चलते सरकारी भूमि पर कब्जा जमा लिया जबकी  पटवारी पर सरकारी जमीनों को अतिक्रमण ओर अवैध कब्जों से बचाने की महती जिम्मेदारी होती है बावजूद इसके पटवारी केपीसिंह ने खुद ही अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए सरकारी भूमि पर कब्जा जमा लिया। पटवारी का जब मकान बन रहा था तभी से अतिक्रमण का यह मामला भी सुर्खियों में बना हुआ है लेकिन तब अपने प्रभाव के कारण पटवारी कार्यवाहीं से बच गये लेकिन आज आखिरकार उनके अवैध अतिक्रमण पर नगर पालिका की जेसीबी चल ही गईं।
पूरी जनता कॉलोनी में करीब डेढ़ सौ मकानों में बाउण्डीवाल बनी हुई है मै हाऊसिंह ने जो साईज दी है मै उसी पर कायम हूं, इस मामलें में मेरे पास न्यायालय से स्थगन है इसे मानने के लिये नपा तैयार नही है। केवल राजेन्द्रसिंह गौतम के प्लाट को बचाने के लिये यह कार्यवाहीं की गई है जबकी गौतम ने प्राईड सुपर बाजार पर 1500 वर्ग फीट की अनुमति लेकर 20 हजार फीट पर अतिक्रमण कर रखा है।सौ नोटिस देने के बाद भी वहां कोई कार्यवाहीं नहीं हो रहीं हैं। कॉल डिटेल निकाले किस नेता ने कब-कब फोन किया सब पता लग जायेगा, अब हाऊसिंग बोर्ड भी कह रहा है गलत लिख दिया।
के.पी.सिंह पटवारी
दिलीप शिन्दे की शिकायत पर एसडीएम, तहसीलदार, गिरदावर,एसएलआर ओर पटवारी की टीम बनाई जिसने नप्ती कर एडीएम को रिर्पोट सौपी वह रिर्पोट कलेक्टर को प्रस्तुत हुई जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश से अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमण हट रहा है इसलिये अनर्गल आरोप लगाएं जा रहे है।
राजेन्द्रसिंह गौतम
केपी सिंह ने पीछे खिड़की ओर वेंटिलेशन मेरे बंद कर दिये थे  जिसकी शिकायत मैने की थी जिस पर आज कार्यवाहीं हुई है।
दिलीप शिन्दे, शिकायतकर्ता
अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद तहसील स्तर पर जांच होने के बाद आज केपीसिंह पटवारी के मकान की बाउण्ड­ीवाल ओर साईड का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहीं की गई है।
इंजीनियर, नगर पालिका

Chania