Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

    टैक्स माफी सहित अन्य मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टर की रहेगी हड़ताल
    बाहरी प्रदेशों से हर दिन आने वाले 33 हजार वाहनों को भी नहीं आने दिया जाएगा
इंदौर ।  परिवहन विभाग की चौकियों से हो रहे भ्रष्टाचार, मप्र में डीजल पर लग रहे सबसे ज्यादा वैट समेत अन्य मांगों को लेकर मप्र के सात लाख ट्रक और अन्य वाणिज्यिक माल परिवहन वाहन 10 से 12 अगस्त तक हड़ताल पर रहेंगे।
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस वेस्ट जोन के उपाध्यक्ष विजय कालरा ने कहा कि मप्र में तीन दिन तक रजिस्टर्ड सात लाख ट्रक व अन्य वाणिज्यिक वाहन नहीं चलेंगे। साथ ही मप्र से हर दिन 33 हजार वाहन गुजरते हैं, वह भी नहीं गुजरेंगे। कालरा ने कहा कि हम लगातार मांग कर रहे हैं कि मप्र में चौकियों पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है और इन चौकियों से करोड़ों रुपए की काली कमाई की जाती है। डीजल पर मप्र में सबसे ज्यादा वैट लिया जा रहा है, आज 28 रुपए का डीजल मप्र में 81 रुपए से अधिक भाव में बिक रहा है।
केंद्र ने भी डीजल पर एक्साइज ड्यूटी साल 2014 से 2020 के दौरान 3.56 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 31.83 रुपए प्रति लीटर कर दी है। लॉकडाउन के दौरान का भी गुड, रोड टैक्स मांगा जा रहा है और पेनल्टी भी लगाई जा रही है। कोरोना काल में सभी को बीमा योजना का लाभ मिला लेकिन जान जोखिम में डालकर जरूरी सामग्री पहुंचाने वाले ड्राइवर, कंडक्टर को बीमा योजना नहीं दी गई।
मांग नहीं मानी तो तीन दिन बाद देशव्यापी चक्काजाम
एसोसिएशन ने बताया कि यह सांकेतिक लॉकडाउन अभी तीन दिन का और केवल प्रदेशव्यापी है और यदि मांग नहीं मानी गई तो फिर देशव्यापी चक्काजाम किया जाएगा। हडताल के दौरान वाहनों को कतार से सीमाओं पर खड़ा करेंगे। 11 अगस्त को चौकियों पर दोपहर दो बजे विरोध में हाॅर्न बजाएंगे। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष केएस अटवाल, प्रदेशाध्यक्ष राकेश तिवारी, राजेंद्र त्रेहान, इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती, देवास नाका ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष छतर सिंह भाटी सभी ने हडताल का समर्थन किया है।


मंदसौर में भी ती दिनों तक थम जाएंगें ट­कों के पहिए
ट­ांसपोर्ट एसोसिएशन के आव्हान पर हड़ताल का समर्थन
मंदसौर जनसारंगी।
 ट­ांसपोर्ट अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर 10 अगस्त से 12 अगस्त तक  प्रदेश में एक साथ चक्का जाम करेंगे इस हड़ताल को मंदसौर के ट­ांसपोर्टर भी समर्थन करेगें। जिसके चलते दो दिन तक मंदसौर जिले में भी ट­कों के पहिऐ थम जाऐगें।
चार सुत्री मांगों को लेकर मध्यप्रदेश में ट­ांसपोर्टरों ने  प्रदेश में चक्का जाम पर बैठने का फैसला लिया है ट­ांसपोर्टरों की मांग है कि  आरटीओ चेक पोस्ट बैरियर पर अवैध वसूली बंद  की जायें,  बेहताशा डीजल मूल्य वृध्दि रोकने, लॉकडाउन के समय में गाड़ियां खड़ी हुई थी उसके टैक्स में राहत दी जाये तथा ट­क ड­ाइवरों के लिए सुरक्षा कवच कोविड बीमा आदि मांगों को लेकर गाड़ियां नहीं चलाने का फैसला लिया गया है जिसके तहत 10,11 ओर 12 अगस्त को ट­कों के पहिए थमे रहेगें।
इस हड़ताल को लेकर मंदसौर में भी ट­ांसपोर्ट एसोसिएशन ने समर्थन देने का फैसला किया। एसोसिएशन की ट­ांसपोर्ट नगर कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन ने पूरे ट­ांसपोर्टरों की समस्याओं को उठाया है इसलिये मंदसौर ट­ांसपोर्टर भी हड़ताल को समर्थन करेगें ओर 11 अगस्त को दोपहर 1 बजे नयागांव में होने वाले प्रदर्शन में भी हिस्सा लेगें। बैठक में ट­ांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शेखावत, सचिव आनंद नाहर, कोषाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, परामर्शदाता गुरमितसिंह मक्कड़, दिनेश कर्नावट, मनोज राठौर, मुकेश मुरडिया, जमील भाई इत्यादि उपस्थित थे।
Chania