Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

विकास की सौगाते देकर जनता की नाराजगी दूर करेगें, कार्यकर्ताओं को भी करेगें प्रेरित
मंदसौर जनसांरगी।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 20 सितम्बर को सुवासरा विधानसभा के छोटी काशी के नाम से विख्यात सीतामऊ  आऐगें  और जनता को संबोधित करेगें। हालांकि श्री चौहान का अधिकारिक दौरा अभी नहीं आया है लेकिन संभावित दौरे को लेकर एक बार फिर से पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री 4 सितम्बर को आने वाले थे लेकिन सारी तैयारियां पूरी होने के बाद एक वक्त दौरा निरस्त हो गया इसके बाद 9 सितम्बर को आने के कयास लगे थे लेकिन अब 20 सितम्बर संभावित तारिख बताई जा रहीं है।
उल्लेखनिय है कि सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होने है जहां भाजपा की ओर से कांग्रेस आए और मंत्री बनाए गये हरदीपसिंह डंग चुनाव मैदान में है। कांग्रेस ने अभी अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है लेकिन भाजपा के उम्मीदवार मंत्री डंग की राह भी आसान नहीं है। उन्हें भाजपा की नाराजगी भी झेलनी है ओर इन दिनों गांव-गांव में जनता का विरोध भी झेलना पड़ रहा है। ऐसे में भाजपा इस सीट को जीतने में पूरी ताकत झोक रहीं है। इससे पहले पूरे संसदीय क्षेत्र के दिग्गज नेताओं को सीट जिताने का जिम्मा सौप दिया है इसके बाद प्रदेश काबिना के मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा,सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, विधायक यशपालसिंह सिसोदिया सहित तमाम नेता लगातार सुवासरा विधानसभा में दौरे कर कार्यकर्ताओं और जनता की नाराजगी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे मे मुख्यमंत्री का आना भी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। कहा जा रहा है मुख्यमंत्री क्षेत्र में विकास की घोषणा कर नाराज जनता को भाजपा और हरदीपसिंह डंग के पक्ष में करने की कोशिश करेगें वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को भी पूरी तरह से पार्टी के लिये काम करने के लिये प्रेरित करेगें।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश मे एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनवाने में सुवासरा के पूर्व विधायक और वर्तमान काबिना के मंत्री हरदीपसिंह डंग का अहम् रोल माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि बगावत की शुरूआत सुवासरा विधायक से ही हुई इसके बाद 25 विधायक भाजपा के सर्मथन में चले गये ओर कमलनाथ सरकार का तख्ता पलट हो गया। ऐसे में कांग्रेस भी इस सीट पर पूरी ताकत लगा रहीं है।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद इस सीट पर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते है, हालांकि कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार तय नहीं किया हैं। चर्चाओं में जो नाम कांग्रेस की तरफ से आऐ थे वे सभी धराशाहीं होते दिख रहे है ऐसे में संभावना है क कांग्रेस बाहरी या फिर तोड़-फोड वाला उम्मीदवार भी सुवासरा विधानसभा से चुनाव मैदान में उतार सकती है। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आगमन भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Chania