Saturday, April 27th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

कोरोना वैक्सीन के लिए लग रहीं लंबी-लंबी कतारे
मंदसौर जनसारंगी।

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक और बीमारी से पीड़ितों को वैक्सीन लगाई जा रही है। बुधवार सुबह जिला चिकित्सालय पहुंच सांसद सुधीर गुप्ता ने वैक्सीन लगवाई, सुवासरा में मंत्री हरदीपसिंह डंग के माता-पिता ने भी वैक्सीन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाई। इसके साथ कोरोना वैक्सीन को लेकर भले ही स्वास्थ्य विभाग और अन्य फं्रट लाईन वर्कर ने जागरूकता नहीं दिखाई है लेकिन इसकों लेकर आम लोगों में जबरदस्त उत्साह है। जिंदगी दवा के लिए लोग कतार में खड़े होकर भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।
मंदसौर जिला चिकित्सालय में बनाऐ गए वैक्सीन सेंटर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के तथा 45 से 60 वर्ष की उम्र के तमाम लोग उत्साह के साथ पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे है इसी के चलते अस्पताल में खासी भीड़ लोगों की वैक्सीनेशन के लिए उमड़ रही है। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत जो अपना वेक्सीन नहीं करा पाए या करवाना चाहते है वे सभी प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण करा सकते है। इस टीकाकरण के अंतर्गत ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना पंजीयन ऑनलाइन करवा लिया है वह प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक टीकाकरण करवा सकते हैं। साथ ही ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना पंजीयन ऑनलाइन नहीं करवाया है। वे सीधे जिला अस्पताल या अन्य सभी 10 स्थानों पर पहुंचकर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक अपना टीकाकरण करवा सकते हैं।
छूटे हुए वर्कर भी लगा सकेंगे टीके
कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत जो अपना वेक्सीन नहीं करा पाए या करवाना चाहते है वे सभी प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण कर सकते है। प्रातः 9 बजे से 10 स्थानों से होगा टीकाकरण होगा। जिसमे जिला अस्पताल मन्दसौर, गरोठ, भानपुरा, सुवासरा, सीतामऊ, शामगढ़, धुंधडका, नगरी, नारायणगढ़ व मल्हारगढ़ में होगा टीकाकरण। इन 10 स्थानों पर आकर 7 वर्ष से अधिक उम्र एवं 45 से 60 वर्ष के बीच के गंभीर बीमारी के व्यक्ति आकर टीका लगवा सकते हैं।
एक दिन में 1528 ने लगवाया टीका
मंदसौर जिले में वैक्सीनेशन के लिए जिले भर में 10 सेंटर बनाऐ गये है जिन पर 3 मार्च को कुल 1528 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोस लगवाया तथा 166 लोगों को दूसरा डोज लगाया गय इस तरह कुल 1694 लोगों ने वैक्सीन लगवाया। हालांकि लक्ष्य 3650 लोगों को टीके लगवाने का था लेकिन इसमें से 46 प्रतिशत लोगों ने ही जागरूकता दिखाई और टीका लगवाया। जानकारी के मुताबिक बुधवार को बड़े अस्पताल में 405,गरोठ 220, शामगढ़221, भानपुरा 279,, धुंधडका 88, नगरी 40, मल्हारगढ़ 107, नारायणगढ़ 108, सीतामऊ 110 तथा सुवासरा में 116 लोगों ने टीका लगवाया ।

Chania