Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत कलेक्टर को लिख कर शिवना शुद्धि की मांग, गांधी चैराहे पर लिखे गऐ
मंदसौर जनसारंगी।

मंदसोर की जीवन रेखा भगवान अष्टमुर्ति शिव के मंदिर पशुपतिनाथ के निकट बहने वाली शिवना नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए नमानी शिवना के बैनर तले सामाजिक संगठनों के सदस्य लगातार आंदोलन कर रहे है, जल सत्याग्रह कर रहे है इसके बाद अब इस अभियान में पूरे शहर को जोड़ते हुए शिव की शिवना को निखारने की मांग करते हुए भारत के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत कलेक्टर को पोसट कार्ड लिखने की शुरूआत की गई है। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से शुरू किए गये इस अभियान के तहत मंगलवार को गांधी चैराहे पर बडी संख्या में आम नागरिकों से पोस्ट कार्ड लिखवाऐ गये। लक्ष्य है कि प्रत्येक व्यक्ति तीन-तीन पोस्ट कार्ड लिखेगा ताकी 1100-1100 पोस्ट कार्ड भेजे जा सके।
शिवना शुद्धिकरण की मांग को लेकर नमामी शिवना के कार्यकर्ता पिछले 20 सालों से संघर्ष कर रहे  है इस साल भी सामाजिक संगठन जल सत्याग्रह कर रहे थे जिसमें दो घंटे पानी में खडे होकर शिवना को शुद्ध किए जाने की मांग की गई लेकिन पिछले दिनों धारा 144 का हवाला देकर प्रशासन ने जल सत्याग्रह और नमामी शिवना यात्रा को अनुमति नहीं दी जबकी इसी जबकि इसी धारा 144 में प्रशासन पशुपतिनाथ मंदिर में कालिदास समारोह का आयोजन किया गया ऐसे में सामाजिक संगठनों ने विरोध करने के लिए पोस्ट कार्ड अभियान का सहारा लिया और इस अभियान को प्रारम्भ भी कर दिया गया।रविवार से शुरू हुए पोस्टकार्ड अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को गांधी चोराहा पर अभियान को आगे बढाया और प्रत्येक व्यक्ति से तीन पोस्टकार्ड शिवना की दुर्दशा को व्यक्त करते हुए इसे स्वच्छ बनाने की मांग करते हुए आम लोगों से लिखवाया गया। इसमें से एक पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री के नाम, दूसरा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तथा तीसरा पोस्टकार्ड कलेक्टर के नाम लिखवाया गया। इसके बाद नमामी शिवना के कार्यकर्ता शिवरात्री के दिन व्यापक पैमाने पर शिवभक्तों से पोस्टकार्ड लिखवाऐगें।
उल्लेखनिय है कि पोस्ट कार्ड अभियान की बदौलत ही भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिक्षेत्र को राज्य शासन ने पवित्र घोषित किया हैं । यह अलग बात है कि पवित्र नगरी घोषित होने के बाद भी अभी तक पवित्र नगरी की सुविधाएं मंदसौर को नहीं मिल पाई है और ना ही पशुपतिनाथ मंदिर परिक्षेत्र को पूरी तरह से स्वच्छ किया गया है।
नमामी शिवना के कार्यकर्ता सत्येन्द्रसिंह सोम ने बताया कि लगातार 20 सालों से अलग-अलग तरीके से अभियान चलाकर शिवना नदी को शुद्ध बनाने की मांग की जा रहीं है लेकिन जिम्मेदार सुन नहीं रहे है ऐसे में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कलेक्टर को पोस्टकार्ड लिखने का अभियान चलाया गया है । शिवना नदी में गंदे नाले मिल रहे है अधिकारी और जनप्रतिनिधी इसे देख रहे है लेकिन इन्हें रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किया जा रहा है। शिवना के स्वरूप को निखारने के लिए समिति लगातार अभियान चलाऐगी।

Chania