Saturday, April 27th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

कई व्यापारी शटर बंद,कर रहे व्यापार, बिना वजह घूमना भी नहीं हो रहा बंद
मंदसौर जनसारंगी।
कोरोना को काबू करने के लिए पिछली 16 अप्रेल से लाॅक डाउन है, इसे अब 24 अप्रेल तक बढा दिया गया है । कोरोना से बचने के नियमों का पालन करते हुए लाॅकडाउन का पालन आम व्यापारी और आम व्यक्ति ईमानदारी से कर रहा है। यहीं कारण है कि अभी तक कोई भी छोटा या मध्यमवर्गीय व्यापारी अपनी दूकानों को बिना नियम खोलने के लिए नहीं आया है लेकिन कई बड़े व्यापारी लगातार नियमों की धज्जियां उडा रहे है। पहले पूरा शटर खोलकर व्यापार हो रहा था पुलिस की सख्ती हुई तो अब शटर खोलकर ग्राहक अंदर किए जा रहे है और व्यापार हो रहा है। इसके साथ ही कई लापरवाह लोग भी लगातार सड़कों पर बिना वजह ही घूम रहे है जबकी कोरोना पूरी तरह से पुलिस और डाक्टर की पकड़ में है यदि पुलिस और डाक्टरों के बनाऐ नियमों का पालन कर लिया जाऐ तो जल्द ही मंदसौर कोरोना से जंग जीत सकता है।
लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रहीं है, कार्रवाहीं भी कर रहीं है बावजूद इसके लापरवाह लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे है। पुलिस जितनी कार्रवाहीं कर रहीं है उससे ज्यादा लोग बाजार में बिना वजह निकल रहे है जबकी पुलिस ने लोगों की आवाजाहीं को रोकने के लिए शहर के कई इलाकों को पूरी तरह से बंद कर दिया है। गांधी चैराहा, बीपीएल चैराहा के साथ ही नई आबादी की गलियों को भी पूरी तरह से लाॅक कर दिया है ताकी बिना वजह लोग घरों से नहीं निकले लेकिन दिन में कई लापरवाह लोग सूनी, विरान सड़कों को नापने के लिए निकल पडते है वहीं रात में सेहत के बहाने लोग घूम रहे है जबकी उन्हें यह पता होना चाहिए कि उनका घर से बाहर निकलना सेहत बनाना नहीं बल्कि खुद की और दूसरों की सेहत को खतरे में ही डालना है। इसी तरह से शहर में कई व्यापारी भी लगातार अपने शटर खोलकर ग्राहकों को अंदर बिठा रहे है और व्यापार कर रहे है। शनिवार को जब दैनिक जनसारंगी ने शहर का दौरा किया तो कुछ दूकान में अंदर ग्राहक थे जबकी शटर बाहर से बंद था। बाहर दुकान का एक व्यक्ति ग्राहक के इंतजार में खड़ा था जैसे ही ग्राहक आते शटर खोलकर उन्हें अंदर कर दिया जा रहा था, अंदर दूकान मालिक थे जो ग्राहकों को माल बेच रहे थे इस दौरान बाहर खड़ा बंदा दूसरे ग्राहकों के साथ ही पुलिस के आने की सूचना भी दूकान के अंदर दे रहा था। इसी तरह से बस स्टेण्ड क्षेत्र में भी इसी तरह से बस स्टेण्ड क्षेत्र की कुछ दूकानों में भी इसी तरह से व्यापार हो रहा था। लेकिन पुलिस की नजर इन पर नहीं पड़ पाई।
बताया जाता है कि शहर में अनेक स्थानों पर हर दिन इसी तरह से व्यापार हो रहा है। पुलिस भी इन लापरवाह लोगों को समझाकर थक गई है लेकिन लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि कोरोना की चैन जितनी जल्दी टूटेगी शहर लाॅक डाउन से मुक्त होंगा लेकिन लापरवाह लोग कोरोना की चेन को ब्रेक हीं नहीं होने दे रहे है जिसका खामियाजा पूरा शहर लाॅकडाउन के रूप में भुगत रहा है।
उधर लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने इस बार नया तरीका निकाला, उन्होने कोरोना का वेश धारण कर एक युवक को खडा किया जिसे एक तरफ से पुलिस ने और दूसरी तरफ से डाक्टर ने पकड़ रखा था । उन्होंने आने-जाने वाले लोगों को रोका और बिना वजह घूम रहे लोगों को समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि पुलिस जनता को कोरोना से बचाने के लिए लगातार जतन कर रहीं है लेकिन लापरवाह लोग मानने को ही तैयार नहीं हो रहे है। ऐसे में लोगों को जागरूकता दिखानी होगी तभी शहर कोरोना से जंग जीत पाऐगा।

Chania