Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर में अनलॉक से पहले पाॅजीटिवी दर शून्य करने के लिए पांच दिन होगी सख्ती
अब सुबह शाम के बजाय केवल सुबह तीन घंटे ही सब्जी,फल और दूध मिलेगा, व्यापारिक संगठनों से चर्चा के बाद बाजार खुलने का समय तय होगा
मंदसौर जनसारंगीं ।
करीब डेढ़ महिने के लाॅकडाउन के बाद अब 1 जून से अनलाॅक किए जाने की तैयारियां प्रारम्भ हो गई है। अनलाॅक कैसे होगा इसकों लेकर प्रभारी मंत्री जिले में बैठक कर सरकार को सुझाव भेजेगे इस आधार प्रदेश सरकार 31 मई को अपना फैसला सुनाऐगी लेकिन इसस पहले मंगलवार को मंदसौर में प्रदेश के वित्त, वाणिज्यकर, योजना, आर्थिक एवं संख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई जिसमें सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, कलेक्टर मनोज पुष्प समेत तमाम सदस्यगण उपस्थित थे। इस बैठक में अनलाॅक से पहले के पांच दिनों में कोरोना कफ्र्यू को पूरी सख्ती के साथ लागू करने का निर्णय लिया गया ताकी बाजार खुलने से पहले मंदसौर में कोरोना की पाॅजीटिविटी दर शून्य हो जाऐं। इसके लिए अब बाजार में सब्जी, फल और दूध सुबह-शाम के बजाय केवल सुबह तीन घंटे तक ही विक्रय करने की अनुमति रहेगी और पूरे दिन बाजार में सख्त लाॅकडाउन रहेगा।
सुशासन भवन में आहूत बैठक में पाॅजीटिविटी शून्य किए जाने की कोशिशों के साथ ही ब्लेक फंगस के उपचार के लिए भी आवश्यक प्रबंधन  सुनिश्चत करने को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही कोरोना को लेकर भी पर्याप्त सावधानी रखने का निर्णय लिया गया क्यांेकि कोरोना कम हुआ है गया नहीं है इसलिए इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन को बढाऐ जाने के लिए मुख्यमंत्री को अवगत कराए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अवगत कराया गया कि अभी कोविड-19 की टेस्टिंग करने के लिए जिले में 51 फीवर क्लीनिक बनाए गए हैं। ब्लैक फंगस के उपचार के लिए लाभ मुनि अस्पताल चिन्हित किया गया है।  इसके साथ ही सीएमएचओ बंगला पर 10 बेड का अतिरिक्त वार्ड भी तैयार किया गया है। कोरोना उपचार के लिए जिले में 6 आक्सीजन प्लांट बनाए जा रहे हैं, जो आगामी 15 दिन में चालू हो जाएंगे। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का लाभ आम जनता को निशुल्क जन सहयोग एवं जनप्रतिनिधि से मिलना प्रारंभ हो गया है। ब्लड सेपरेशन मशीन की शुरुआत हो गई है। जिले में गैस बेस्ट शमशान का निर्माण 46 लाख रुपया की  लागत से जनभागीदारी के तहत तैयार होगा इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिला अस्पताल में वेंटिलेटर तथा बायपेप का उपयोग प्रारंभ हो गया है।
इसके साथ ही 1 जून से अनलाॅक किए जाने को लेकर भी बेठक में प्रारम्भिक चर्चा हुई है। इसके अनुसार अब व्यापारिक संगठनों से चर्चा कर बाजार में दूकाने खुलने का समय तय किया जाऐगा और इस वायरस का फैलाव नहीं हो इसको ध्यान मे रखते हुए बाजार खोलने के नियम तय किए जाऐगें लेकिन इतना तय है कि अब एक जून से अनलाॅक होगा, पूरा बाजार एक साथ नही ंतो भी आवश्यक वस्तुओं की दूकाने खोली जाऐगी।
कोरोना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए निर्णय
कोरोना के संकट से कैसे मुक्ति मिले और हमारा जिला कोरोना मुक्त हो इसकों लेकर चर्चा बैठक में की गई है। इस दौरान निर्णय लिया गया है कि कोरोना के प्रारम्भिक लक्षणों में ही समुचित उपचार की जागरूकता ओर प्रबंध करने के साथ ही अगले पांच दिनों तक पाॅजीटिविटी शून्य करने के लिए कोरोना कफ्र्यू में सख्ती किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए अब सुबह केवल तीन घंटे ही आवश्यक वस्तुए उपलब्ध होगी। इसके बाद पूरे दिन सख्ती रहेगीं। कोरोना से मृतकों की वास्तविक स्थिति और सरकारी आंकड़ों को लेकर विरोधाभाष की जानकारी मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाई गई है इसका समाधान बहुत जल्दी हो जाऐगा।
जगदीश देवडा, काबिना मंत्री मप्र शासन
अनलाॅक को लेकर भी बैठक में हुई चर्चा
बैठक में पूरे महिने की स्थिति पर विचार-विर्मश किया है जिसमें निर्णय लिया गया है कि वायरस कम हो रहा है इसे पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए अगले पांच दिन सख्ती को बढाया जाऐगा। दवाईयां पूरे दिन मिलेगी लेकिन सब्जी, दूध ओर फल अब सुबह तीन घंटे ही मिलेगे इसके बार पूरे दिन  सख्ती रहेगी। अब मरीज कम हो गये है इसलिए पाॅजीटिव मरीजों को होम आईसोलेशन के बजाय सेंटर पर ही भर्ती करेगें क्योंकि कई मरीज आईसोलेशन का पालन नहीं कर रहे है। इसके साथ ही पिछली बार अनलाॅक की प्रकिृया कि थी इससे पहले व्यापारिक संगठनों से चर्चा कर व्यवसाय के लिए समय तय किए गऐ थे। इसी अनुरूप इस बार भी अनलाॅक की प्रकिृया शुरू की जाऐगी क्योंकि अब खेती किसानी का समय आ रहा है इसके लिए विभिन्न सामानों की जनता को आवश्यकता होगी। लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाऐगा कि अनलाॅक के बाद वायरस का ज्यादा फैलाव नहीं हो और लोगों की जरूरत के सामानों की पूर्ति भी हो जाऐ। इसके लिए अगले तीन-चार दिनों में व्यापारियों के साथ बैठक कर समय तय करेंगें और जरूरत हुई तो एक बार फिर आपदा प्रबंधन के सदस्यों के साथ बैठक कर अनलाॅक के बारे में निर्णय करेंगें।
मनोज पुष्प, कलेक्टर

Chania