Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

बड़े ही विलक्षण थे वे क्षण जब हमारा वीर सपूत अभिनन्दन एक वीर विजेता योद्धा के रूप में 60 घण्टे दुश्मन देश मे रह कर विजयी भाव ले कर अपने देश की धरती की तरफ कदम बढ़ा रहा था।उनके चेहरे के भाव शौर्यपूर्ण ओजस्विता लिए आत्मविश्वास से लबरेज थे। नापाक दुश्मन  की जमीन छोड़ कर जब यह वीर योद्धा अपने देश की सीमा के करीब आ रहा था तो लग रहा था मानो हमारा यह एक ही जाबांज बन्दा पाकिस्तान को हरा कर  अपने वतन की सरज़मी को चूमने आ रहा हो। भारतीय वायुसेना की पाक के आतंकी ठिकानों पर दुनिया की सबसे बड़ी कार्यवाही,पूरे विश्व समुदाय का भारत को समर्थन इसी दौरान वीर पायलट अभिनन्दन ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम करते हुए उसके ताकतवर विमान के चिथड़े उड़ा दिए,हालात कुछ ऐसे बने कि उन्हें पाक सीमा में उतरना पड़ा और वे दुश्मन के कब्जे में आ गए। लेकिन यह शूरवीर कहाँ हार मानने वाला था लड़ता रहा डटा रहा दुश्मन की हर नापाक चाल को नाकाम करता रहा... कहते हैं  पराक्रमी के साथ  परमात्मा होता है,भारत की ताकत और अंतरराष्ट्रीय सन्धि के चलते अभिनन्दन को बंदी नहीं रखा जा सकता था, भारत के आगे गुटने टेक चुका पाक पहले शांति के लिए गिड़गिड़ाया और हमारे अभिनन्दन को लौटा कर उदार होने का नाटक किया। आखिर बकरे की मां कब तक खेर मनाएगी,आ ही गया ऊंट पहाड़ के नीचे अब नानी याद आ रही है, अभिनन्दन जब अपनी पवित्र मातृभूमि की ओर बढ़ रहे थे तब उनके विजयी कदम पूरे देश के जज्बे को प्रगट कर रहे थे। अपने कमीनेपन की हदों को पार कर चुका  दुश्मन देश बिना युद्ध के ही धाराशाही हो गया।
     सचमुच अभिनन्दन हर देशभक्त के प्रतीक पुरुष हो  गए हैं। फायटर विमान के पायलट की जिन्दगी चौतरफा खतरों से घिरी होती है कमांडर खुद जिंदगी के बचने की आधी उम्मीद ही मानते हैं , इस वीर ने अपनी मातृभूमि का कर्ज चुकाते हुए दुश्मन के एक बड़े हमले से सेना और देश को बचाया। पाक के लोगों ने उन्हें प्रताड़ित भी किया लेकिन दुनिया की किरकिरी सह रहा यह देश भारत से थर्राया हुआ है,अभिनन्दन की देशभक्ति के आगे कोई नापाक इरादा कामयाब नहीं हुआ,उनने गोपनीय दस्तावेज मुंह में निगल लिए,ताकि दुश्मन को हमारी कोई इन्फर्मेशन नहीं मिल सके 45 मिनीट के कथित वीडियो में 18 कट के साथ उनकी एडिट वाइज,साबित करती है कि यह बन्दा  अपनी जान की परवाह किये बगैर अपनी देश भक्ति पर कायम रहा।सचमुच यही असली हीरो है। इतने संवेदनशील मामले में भी अपनी जहरीली जुबान से बाज नहीं आ रहे सत्ता के  लालची नेताओं को अभिनन्दन जैसे सच्चे बहादुर देश भक्त को देख कर अपनी मरी हुई आत्मा को जागृत करना चाहिए,शायद यही उनका प्रायश्चित हो।कमांडर अभिनन्दन देश के लिए एक उम्मीद बन कर आए हैं मौजूदा विकृत व्यवस्थाओं में कोई भरोसेमंद रहा ही नहीं सब तरफ से निराशा... ऐसे में अभिनन्दन एक रोशनी बन कर आए हैं...अभी सब कुछ मरा नहीं है,ये सपूत हैं जो देश को बचाए हुए है अन्दर और बाहर की कई नापाक नजरों से।
Chania