Sunday, April 28th, 2024 Login Here
निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी..

मांगे पूरी नहीं होने पर दी पुन: क्रमबध्द आंदोलन करने की चेतावनी
 शामगढ़  /  राजू परिहार ।  शामगढ़ नगर में  देखा जाए तो  मां महिषासुर मर्दिनी माता की  भव्य मंदिर बनाया हुआ है इस मंदिर को बने कई वर्ष हो गए हैं ।  यह मंदिर अपने आप में एक नवनिर्माण के इंतजार में कई दिनों से  है  नगर के ही  मां के भक्तों लाडलो द्वारा  एक सामाजिक संस्था  मां ग्रुप के रूप में रजिस्टर्ड संस्था बनाई गई है  इस संस्था द्वारा  मंदिर की  जितने भी धार्मिक आयोजन होते हैं उन धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है और समय.समय पर मंदिर में  जो  आवश्यकता  होती है  वह आवश्यकता की ओर ध्यान देकर  उसे पूरे कराने का बीड़ा सभी मां के मां के भक्त लाडलो द्वारा उठाया जाता है  ।
 इसी क्रम में  गत वर्ष में  मां ग्रुप शामगढ़ द्वारा  मौन धरना आंदोलन दिया गया था  और उसमें  मंदिर प्रशासन संबंधी मांगों को रखा गया था  जिसको  पूरी नहीं होने के  सहारा लिया गया था  वह अपनी आवाज को शासन.प्रशासन की कानों तक पहुंचाया गया था  तब कहीं जाकर  शासन प्रशासन ने  इस और ध्यान दिया था । उक्त धरने का आयोजन  2 जनवरी 2018 से 6 जनवरी 2018 तक मोन धरने का आयोजन बस स्टैंड शिव मंदिर पर किया गया था जिसमें नगर की सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा समर्थन दिया गया था वह समय.समय पर धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन जताया गया था  । उसके बाद से लगाकर आज दिनांक तक शासन के सामने जो मांगे रखी गई थी उसमें सिर्फ और सिर्फ एक ही मांग को पूरी किया गया वह बाकी मांगों का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया गया था और जो समस्या थी वह समस्या भी जस की तस आज भी बनी हुई है मंदिर निर्माण की बात थी। आज की स्थिति यह है कि जब आप स्वयं जाकर  मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर पर जाएंगे और देखेंगे तो  आपको खुद ही पता लग जाएगा कि किस प्रकार से यह चमत्कारिक मंदिर  अपनी मजबूती खोता चला जा रहा है इस पर  कांच जनित होने होने वाले सभी कांच एक एक कर  नीचे गिरते चले जा रहे हैं मंदिर का प्लास्टर उखड़ कर लोहे की गार्डन नजर आने लगी है इसके अलावा भी मंदिर समिति की और भी समस्याओं को मां ग्रुप द्वारा शासन प्रशासन को बताया गया था जिसमें  प्रमुख शामगढ़ नगर को मां महिषासुर मर्दिनी माता की पवित्र नगरी घोषित करना, मंदिर के समीप खाली पड़ी कांजी हाउस की जमीन मंदिर समिति को देना, मां महिषासुर मंदिर माता मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करना का था । आज दिए गए  आवेदन मे शासन.प्रशासन से  अपिल की गयी है की 15 दिवस के अन्तराल मे माँ महिषासुर मर्दिनी माता मन्दिर सम्बन्धित मांगो को पुरी करने मे प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी  देवे । अगर मांगे पूरी नही होती है तो संगठन आंदोलन करेगा ।

Chania