Sunday, April 28th, 2024 Login Here
निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी..

जिससे बाहर की जनता को पता चलेगा की  हम शामगढ़ नगर में प्रवेश कर चुके है
शामगढ़ /राजू परिहार । देखा जाए तो मंदसौर नगर के बाद शामगढ़ नगर का ही  नाम लिया जाता है और देखा गया है और लिया जाना भी उचित है कि इस नगर  की बसावट व सुंदरता की चलते इसको  एक विकासशील नगर के रूप में जाना पहचाना जाता है   । शामगढ़ नगर की सीमा में हम प्रवेश करते हैं तो हमने देखा है कि नगर के दोनों तरफ चाहे वह मंदसौर से आते समय  शामगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं या फिर गरोठ से शामगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं तो एक बात एक कमी दिखाई पड़ती है जो कमी नगर के लिए नहीं होना चाहिए इस कमी के चलते यह नगर थोड़ा अधूरा सा दिखाई पड़ता है और दिखाई भी देना उचित है क्योंकि दोनों और स्वागत नगर प्रवेश द्वार नहीं होना जो  अपने आप में एक बड़ा चिंतनीय विषय  बनकर शामगढ़ की जनता के लिए सोचने वाली बात है ।
नगर में कई नगर परिषद के अध्यक्ष जो दोनों पार्टियों से बनकर चुनकर आए हैं लेकिन आज दिनांक तक इस महत्वपूर्ण समस्या की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया है जो कि एक बड़ा चिंतनीय विषय बन कर शामगढ़ की जनता के लिए है शामगढ़ नगर में यूं तो मेन रोड पर बहुत ही बढ़िया डिवाइडर बना हुआ है और उस डिवाइडर की सुंदरता पर चार चांद लगाने के लिए डिवाइडर पर हरे वृक्ष लगाए गए हैं और इतना ही नहीं नगर परिषद के द्वारा हजारों लाखों रुपए खर्च कर एक पाथ  निर्माण भी किया गया है जिस पर की यहां के दुकानदारों ने अपनी अपनी जगह और अपने द्वारा बनाए गए पाथ को समझ कर उस पर अतिक्रमण कर रखा है अतिक्रमण ही नहीं अपितु इस पैदल चलने वाले पाथ पर  अपना व्यवसाय चला रहे हैं जो बड़ी शर्म की बात है परिषद ने सोचा था कि आम जनता पैदल चलें ।वहां मेन रोड पर चले गी तो दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगी लेकिन ःया करें कई समय से य समस्या जस की तस बनी हुई है कई समाचार पत्रों में  फोटो सहीत समाचार आ चुके हैं मैं नगर के जागरुक जनप्रतिनिधियों से निवेदन करता हूं कि वह शामगढ़ नगर के दोनों तरफ नगर प्रवेश द्वार का निर्माण करवाएं वह चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इस विषय का टेंडर परिषद की पहली मीटिंग में रखें और इसको पास करें और नगर के दोनों तरफ नगर प्रवेश द्वार बनवाएं ।

Chania