Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार
सात दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में पंजीयन कराकर लाभ लेवें

मंदसौर । अ.भा.मारवाड़ी युवा मंच एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल मंदसौर के तत्वावधान में श्री एक्यूप्रेशर रिसर्च ट­ेनिंग ओर ट­ीटमेंट संस्था जोधपुर के सहयोग से स्वण्सचिन गुप्ता की स्मृति में गुप्ता परिवार द्रारा सात दिवसीय एक्यूप्रेशर एवाइब्रेशन एवं सुजोक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका ब्रह्माकुमारी समिता बहिन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल ने की। विशेष आतिथ्य सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, अग्रवाल समाज देशी पंचायत के संरक्षक राजमल गर्ग, एडवोकेट कृष्णवल्लभ त्रिपाठी, शिक्षाविद प्रो.अशोक अग्रवाल एवं महासचिव ओम अग्रवाल (सर) ने प्रदान किया।शिविर का लाभ आज 123 व्यक्तियों ने उठाया, पंजीयन लगातार जारी है।

स्थानीय नरसिंहपुरा स्थित  महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन में 26 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित सात दिवसीय शिविर में जोधपुर के थेरेपिस्ट के.एस.राजपुरोहित, प्रवीण चौधरी एवं अशोक गोस्वामी प्रतिदिन प्रात: 8 से दोपहर 12 एवं दोपहर 3 से 8 बजे तक अपनी सेवाएं देगें।मंच पर संस्था अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिवेदी , सचिव संजय वर्मा, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती नेहा सुमित मित्तल, सचिव श्रीमती रानी अनिल सिंहल,नवयुवक मंडल अध्यक्ष मयंक मित्तल, महासचिव पवन बंसल, मोनू कबाड़ी मंचासीन थे।

शिविर शुभारंभ अवसर पर  ब्रह्माकुमारी समिता बहिनजी ने कहा कि आज भी देश मे ओषधिविहीन प्राकृतिक चिकित्सा पद्दति कारगर है, इस पद्दति से शरीर को कोई नुकसान नही होता है और व्यक्ति स्वस्थ भी होता हैं ओर वह जीवन जीने की कला में निपुर्ण हो जाता है। आपने कहा कि आज सबसे ज्यादा बीमारी जो फैली हुई है अपने नैतिक विचारोंएगलत विचारों के कारण । मन दुरुस्त नहीं है, मन कई प्रकार के नकारात्मक विचारों से भरा हुआ है उन विचारों का प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता हैं आज आवश्यकता है मन को साफ बनाने की।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच ने सदैव सामाजिक और चिकित्सा सेवा के कार्यों र्में र्अग्रणी भूमिका निभाई है।मंदसौर शहर में  चार करोड़ की लागत से निर्मित कैंसर डिटेक्शन वैन के माध्यम से नि:शुल्क परीक्षण ओर उपचार के बाद अब सात दिवसीय  प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के माध्यम से आमजन की सेवा का बीड़ा उठाया है। विशेष अतिथि शिक्षाविद प्रो. अशोक अग्रवाल ने कहा कि  इस सात दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के माध्यम से जहां एक ओर व्यक्ति बगैर ओषधि के लाभान्वित होगा एवही दूसरी ओर अपनी पुरातन संस्कृति से भी जुड़ेगा।

जोधपुर के थैरेपिस्ट के.एस.राजपुरोहित ने बताया कि अग्रसेन मांगलिक भवन में आयोजित ओषधिविहीन इस शिविर में   एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन चिकित्सा पद्दति से मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुग,कंधा, कब्ज, गैस, सर्वाइकल, गर्दन, सिर, ऑंख, कान, नाक, गला,  जोड़ो, घुटनों एवं कमर का दर्द, पैरालिसिस, श्वास की तकलीफ, किडनी, मानसिक तनाव, नींद नही आना ऐसे अनेक प्रकार के रोगों का उपचार किया जावेगा। इस उपचार विधि से शरीर में किसी भी प्रकार कोई भी साईड इफेक्ट नही होता है। यह  विधि शरीर के लिए काफी लाभदायक है।

प्रारंभ में अतिथियों ने कुलदेवी महालक्ष्मी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष सुमीत मित्तल, प्रोजेक्ट चेयरमैन दिलीप सेठिया, दिलीप गुप्ता, सावन भाटी, अनिल सिंहल, सिध्दार्थ अग्रवाल, मुकेश पोरवाल, श्रीमती सुमन वर्मा,श्रीमती सुनीता देशमुख, श्रीमती सोनिया गुप्ता, शुभम अग्रवाल, महेश सेठिया, चंदन सोनी, यशवंत अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, निर्मल सिंहल, प्रांशु गोयल ने किया। कार्यक्रम का संचालन मायुम के संयोजक संजय वर्मा ने किया तथा आभार अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिवेदी ने माना।

इन्होंने कहा जीवन मे एक नई ऊर्जा का संचार हो गया

सात दिवसीय शिविर का लाभ लेने के बाद सर्वश्री नन्दकिशोर अग्रवाल, नाहरू भाई, दिनेश गर्ग, श्रीमती कल्पना गर्ग, कैलाश कुमावत, दिनेश बाबानी, राजेन्द्र मित्तल, संदीप गर्ग, रामानंदी, सुरज माहेश्वरी, मांगीबाई, मन्नालाल सोमानी एवं मांगीलाल अहिर ने कहा कि वास्तव ऐसा अनूठा उपचार बहुत लंबे अर्से बाद साक्षात देखने को ही नही मिला बल्कि स्वयं को भी अपने हाथों से करने का अवसर मिला । उपचार का उपचार ओर व्यायाम का व्यायाम भी हो रहा है।हम सभी प्रतिदिन यहां प्राकृतिक चिकित्सा पद्दति  का लाभ लेने आयेगे ओर दुसरो को भी प्रेरित करेंगे। वास्तव में यू कहे कि आज इस पद्दति से जीवन मे एक नई ऊर्जा का संचार हो गया तो कोई अतिश्योक्ति नही है।
Chania