Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

   कंपनी एनसीसी नीमच के द्वारा वार्षिक सीएटीसी  13वां कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मंदसौर, नीमच, मनासा, जावद, रतलाम, झाबुआ, रतनगढ, भानपुरा, क्यामपुर, गरोठ, के लगभग  400 एनसीसी कैडेटस भाग लिया ।
यह कैंप कमांडेंट कर्नल के एस झाला सूबेदार मेजर अवधेश सिंह नायब सूबेदार बब्बन यूललकर व हवा सीएचएम बल बहादुर  सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें कैडेटस को फायरिंग , टेंट पीचिंग, मार्च पास्ट कंपटीशन कराए गए इसमें मार्च पास्ट में मंदसौर सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम स्थान प्राप्त व द्वितीय स्थान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मल्हारगढ़ ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ ट­ेनिंग सेंटर के डीआईजी मनोज कुमार व कैंप कमांडेंट कर्नल के एस झाला की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन हुआ।
इसी तरह प्रत्येक विद्यालय से आए एनसीसी कैडेटस में से एक सीनियर केडेटस को बेस्ट कैडेट् का अवार्ड भी दिया गया। साथ में एनसीसी अधिकारी अलग-अलग संस्थाओं से आए उनका भी फायरिंग कांपटीशन कराया गया जिसमें एनसीसी अधिकारी विक्रम शर्मा, सुरेशचंद्र राठौर को बेस्ट फायर का अवार्ड दिया गया । कैंप के अंतिम दिन सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किया गया । जिसमें ग्रुप डांस पीजी कॉलेज नीमच को प्रथम स्थान, व  ग्रुप सॉन्ग प्रथम स्थान मॉडल स्कूल भानपुरा को मिला । इस तरह 400 एनसीसी कैडेटस ने प्रशिक्षण प्राप्त कर शिविर का समापन हुआ। उक्त शिविर के दौरान कैप्टन जी के कुमावत, चीफ ऑॅफिसर वीरेंद्र कुमार तिवारी, फर्स्ट ऑॅफीसर सुभाष चंद्र जोशी, सेकंड ऑॅफिसर सुरेश चंद राठौर, एनसीसी अधिकारी मनीषा भट्ट, जितेंद्र कनौजिया, विक्रम पटेल, विक्रम शर्मा की उपस्थिति में कैंप का समापन हुआ।

Chania