Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गौतम द्वारा दशरथ नगर क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण की शिकायत के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर जांच की और जमीन की नपती की। इस दौरान दोनों ही पक्षों में आमने-सामने तिखी बहस भी हुई ऐसे में अधिकारियो ने साफ कहा कि दोनों पख अपनी-अपनी बात को लिखकर दें दे । जांच के दौरान दल ने करीब एक घंटे से भी ज्यादा समय तक मौके पर रूखकर वहां मौजुद मकानों, सड़कों एवं कई अन्य जमीनों की भी नपती की  इस दौरान आम लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि सरकारी हेण्ड पंप भी यहां था लेकिन उसे भी गायब कर दिया गया ।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गौतम तथा कुछ अन्य लोगों द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत के बाद नगरीय   प्रशासन विभाग के  कार्यपालन यंत्री आर आर जारोलिया शुक्रवार को मंदसौर पहुंचे और उन्होने मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता आशीष पोरवाल से चर्चा की और उनकी शिकायत पर संज्ञान लेकर जमीन की नपती करना शुरू किया । पोरवाल ने शिकायत में बताया था कि भूखण्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4 और 5 पर भवन निर्माण के दौरान सड़क की जमीन पर भी अतिक्रमणकर्ताओं ने कब्जा कर लिया है । इस शिकायत के बाद नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यपालन यंत्री नगरपालिका अमले को साथ लेकर मौके पर पहुंचे थे उन्होने मौका मुआयना किया, सड़क, मकान और खाली पड़ी भूमि की नपती की नगरपालिका के रिकार्ड को देखा और जांच की कार्यवाही को अंजाम दिया । अमला जांच कर रहा था इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गौतम भी पूरे समय मौजुद थे उन्होने अपने अनुसार अधिकारियों को जानकारी दी । शिकायकर्ता आशीष पोरवाल भी वहां मौजुद था उन्होने भी अपना पक्ष रखा, इसी दौरान कई लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई, भीड़ में से एक व्यक्ति बोला कि यहां सरकारी हेण्ड पंप भी था लेकिन उसे खत्म कर दिया गया । मौके पर जांच के दौरान कई बार ऐसी स्थिति भी बनी कि शिकायकर्ता और अतिक्रमणकर्ता दोनों आमने-सामने होने लगे, मामला इतना गर्मागर्म हुआ कि कोई नतीजा नही निकला बाद में कार्यपालन यंत्री जारोलिया ने दोनों पक्षों को लिखित में अपनी बात देने के लिए कहा और मौके से चले गऐ ।

Chania