Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

नवम् समारोह आयोजित,कक्षा 10 वी एवं 12 वी के प्रतिभावान विघार्थी होगें सम्मानित
11 वर्षो का सफलतम सफर तय करते हुए 12 वे वर्ष में प्रवेश कर चूके दैनिक जनसारंगी द्वारा अपनी विविध रचनात्मक गतिविधियों की श्रृंखला में लगातार नवे वर्ष पुन: अभिनव प्रयास किया जा रहा है । शिक्षा से जुडी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु बसंत पंचमी पर्व पर  10 फरवरी रविवार को एक भव्य समारोह में 500 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।  जिला स्तरीय इस  प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा दसवीं व बारवीं बोर्ड व सीबीएससी पेर्टन में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा ।
यह जानकारी देते हुए दैनिक जनसारंगी के प्रधान सम्पादक नरेन्द्र अग्रवाल, संपादक लोकेश पालीवाल, गरोठ-भानपुरा के स्थानीय संपादक जगदीश अग्रवाल ने बताया कि अष्टम एवं नवम् वर्ष के संयुक्त समारोह के अन्तर्गत वर्ष 2017 एवं 2018 में कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं बोर्ड तथा सीबीएससी पेटर्न में जिलें के उन विद्यार्थियों को सम्माननित किया जाएगा जिनके इन कक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक है । दैनिक जनसारंगी को प्राप्त जिलें के विद्यार्थियों की अंक सूची के आधार पर प्रावीण्य  सूची तैयार की जाएगी । कक्षा 10वीं तथा 12 वीं बोर्ड एवं सीबीएससी पेटर्न के अलग-अलग वर्ग में प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया जाएगा । इसके तहत प्रथम पुरस्कार 1100 रुपये, द्वितीय 751 रुपए तथा तृतीय 501 रुपये नगद तथा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाऐगें । एमपी बोर्ड  व सीबीएससी दोनों कक्षाओं के दोनों वर्गो के उन सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र  एवं शील्ड प्रदान किए जाएंगे जिनकें 75 प्रतिशत से अधिक अंक है ।
श्री अग्रवाल एवं पालीवाल  ने बताया कि दैनिक जनसारंगी समाचार पत्र द्वारा सामाजिक सरोकार  में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए समय-समय पर अनेक विविध रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करता है । सन् 2010 में प्रदेश स्तरीय क्रास कंट­ी स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया था जिसमें पूरे प्रदेश के 400 से अधिक धावको ने हिस्सा लिया था । 2011-12 में सांस्कृतिक परम्पराओं का निर्वहन करते हुए नवरात्रि में डांडिया उत्सव का भी आयोजन किया गया था, चार दिवसीय मालवा उत्सव में भी दैनिक जनसारंगी  समाचार पत्र ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई थी तथा लगातार नौ वर्षो से प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह में जिलें के करीब 5000  से अधिक विद्यार्थियों को अब तक सम्मानित किया जा चुका है ।

Chania