Tuesday, April 30th, 2024 Login Here
मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर व्यावसायिक परिसर में आगजनी हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने रोके गौवंश से भरे 47 ट्रक, 596 गौवंश बरामद, 100 से अधिक आरोपी पुलिस हिरासत में महिला , किसान, युवा, गरीब के लिए काम किया भाजपा की सरकार ने निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने गरोठ क्षेत्र का किया दौरा, ग्रामीणो से चाौपाल पर किया संवाद
मंदसौर।
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर  ने गरोठ-भानपुरा विधानसभा के गरोठ, मेलखेडा क्षेत्र का दौरा करते हुये  मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में  मतदान करने की अपील करते हुये कांग्रेस के नयाय पत्र के वचनो को उनके समक्ष रखा। इस दौरान गरोठ विधानसभा के प्रभारी  मनजीतसिंह टूटेजा, कांग्रेस नेता  किशनसिंह पावटी, खाचरोद जनपद अध्यक्ष  पृथ्वीराजसिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य  त्रिलोक पाटीदार, युवा नेता दुर्गेशसिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य  रिंकेश डबकरा, गरोठ के पूर्व जनपद अध्यक्ष  तूफानसिंह सिसोदिया, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष ऋतिक पटेल, गरोठ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  भवानीशंकर धाकड, मेलखेडा ब्लॉक अध्यक्ष करणसिंह सहित अनेक कांग्रेस नेता उनके साथ थे।
श्री गुर्जर ने जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्राम चौपालो को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस की विचारधारा विकास आधारित है। कांग्रेस ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है जिसका आधार हमारे अन्नदाता किसान भाई है लेकिन दुख की बात है कि आज देश की सरकार अन्नदाता किसानो को भूलकर पूंजीपतियो का हित साध रही है। उन्होनें कांग्रेस द्वारा जारी न्याय पत्र के वचनो को आमजन के बीच रखते हुये कहा कि अगर हमारी सरकार केन्द्र में आती है तो परिवार की एक महिला को एक लाख रूपया देगे। वर्तमान में बेरोजगारी के कारण करोडो शिक्षित युवा घर बैठे है, कांग्रेस उन्हें रोजगार देने का कार्य करते हुये तीस लाख नौकरिया निकालेगी।
पठार   क्षेत्र में हुआ स्वागत

 पठार क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम में कांग्रेसजनो के साथ ही आम नागरिको ने  श्री गुर्जर का  अभिनंदन किया। ग्राम जमुनिया, मेलखेडा, बघुनिया, लसुडिया, रलायती, देवरिया, बालोदा, ढाबला मोहन, चचावदा साठिया, चचावदा पठारी, ढलमु, देवली गुर्जर, देथली खुर्द, खडावदा, बरखेडा गंगासा, गुराडिया नरसिंह, खजुरी रूंडा, बर्डिया अमरा आदी ग्रामो में कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर का पुष्पमालाओं के साथ ही साफा बंधवाकर कांग्रेसजनो एवं आम नागरिको ने स्वागत किया।
कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर आज  जावरा विधानसभा में करेगे जनसंपर्क

मंदसौर। कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक  दिलीपसिंह गुर्जर 15 अप्रेल सोमवार को जावरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेगे। इस दौरान वे जावरा में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ करने के साथ ही जावरा विधानसभा के पिपलौदा ब्लॉक में जनसंपर्क करेगे। इस दौरान उनके साथ जावरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे  विरेन्द्रसिंह सोलंकी, जावरा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि  युसुफ कडप्पा, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष  हिम्मतसिंह श्रीमाल, जावरा शहर ब्लॉक अध्यक्ष  सुशील कोचट्टा, पिपलोदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  दिलीप राव मंडलोई, जावरा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष  प्रेमसुख पाटीदार सहित अनेक नेतागण उनके साथ रहेगे।
  लोकसभा मिडीया प्रभारी एवं प्रवक्ता सुरेश भाटी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक  जावरा में कार्यकर्ता सम्मेलन व सहभोज में सहभागीता करेगे। इसके उपरांत वे दोपहर 1 बजे हरियाखेडा, बराखेडा 1.30 बजे, सुजापुर 2 बजे, 2.30 बजे पंचेवा, 3 बजे जेठाना, सायं 3.30 बजे मारूखेडी, 4 बजे इंद्रापुरी, 4.30 बजे धामेडी, राकोदा 5 बजे, आयाना 5.30 बजे, 6 बजे आजमपुर डोडिया, 6.30 बजे बोरखेडा, 7 बजे उपरवाडा, 7.30 बजे बरगड, रात्री 8 बजे चौरसिया बडायला, रात्री 8.30 बजे हरनिया गुर्जर ग्राम में संघन जनसंपर्क करेगे।

Chania