Monday, April 29th, 2024 Login Here
मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर व्यावसायिक परिसर में आगजनी हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने रोके गौवंश से भरे 47 ट्रक, 596 गौवंश बरामद, 100 से अधिक आरोपी पुलिस हिरासत में महिला , किसान, युवा, गरीब के लिए काम किया भाजपा की सरकार ने निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार
नपा टीम पहुंचती है कुत्तों को पकड़ने तो बाधा बन खडे हो जाते है कथित प्रेमी
मंदसौर निप्र।

 आवारा कुत्तों को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए धारा 144 के तहत प्रावधान लागू कर दिए है। लेकिन इसके बाद भी कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा। इधर कुत्तों को पकडऩे जा रही टीम पर कथित प्रेमी जबरन दबाव डाल रहे हैं। इससे नपाधिकारी कर्मचारी भी परेशान है। हालंाकि यश नगर में नपा की टीम की कार्रवाई में रोडा बन रहे कथित पशु प्रेमियों की लोगों ने जमकर खबर ली। कुत्ते के शिकार का फोटो भी मोबाईल पर दिखाया। इसके बाद कार्रवाई में बाधा बन रहे पशु प्रेमियों की बोलती बंद हो गई। इधर नपाधिकारी तक कार्रवाई में बाधा बन रहे कथित पशु प्रेमियों से परेशान है। सीएमओ तक ने यश नगर में हुए घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमें साफ दिख रहा है कि यह लोग कार्रवाई में बाधा बन रहे हैं।
रोजाना पच्चीस लोग हो रहे शिकार

धारा 144 के तहत आने वाले प्रावधानों को लागू किया। लेकिन इसके बाद भी कुत्तों पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोजाना औसत पच्चीस कुत्तों के शिकार लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की बात करें तो मार्च माह में 846 तो इस माह अब तक के दो सौ के करीब पहुंच गई हैं। इधर, बढ़ती घटनाओं व शिकायतों के बाद नपा ने करीब एक हजार कुत्तों के नसबंदी व वैक्सीनेशन की स्वीकृति भी दे दी है। अधिकारियों के मुताबिक इसी माह से यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
रात के समय से सड़क से अकेले निकलना ही भारी

मंदसौर के नयापुरा रोड़, घंटाघर, लक्कडपीठा समेत कई ऐसे क्षेत्र है जहां रात को अकेला निकलना मुश्किल काम है। कुत्तों के झुण्ड यहां बैठे रहते है और हर आने-जाने वाले पर लपक पड़ते है ऐसे में यदि कोई व्यक्ति अकेले निकल जाऐ तो उन पर कुत्तों का झुण्ड टूट पडता है। दो दिन पहले नयापुरा रोड पर भी गंभीर हादसा होते-होते बचा। मंदसौर का एक युवक मोटरसायकल से अपने घर की तरफ जा रहा था इसी दौरान जैन मंदिर से लेकर माहेश्वरी धर्मशाला के बीच तीन जगह 10 से15 कुत्तों के झुण्ड ने उसे घेर लिया, जैसे-तैसे युवक अपने घर तक पहुंचा, इस दौरान कुत्तों के कारण मोटरसायकल से गिर भी गया।
Chania