Tuesday, April 30th, 2024 Login Here
कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर व्यावसायिक परिसर में आगजनी हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने रोके गौवंश से भरे 47 ट्रक, 596 गौवंश बरामद, 100 से अधिक आरोपी पुलिस हिरासत में महिला , किसान, युवा, गरीब के लिए काम किया भाजपा की सरकार ने निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा के संजीत ब्लॉक में किया जनसंपर्क
मंदसौर निप्र।

 लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने मंगलवार को मल्हारगढ विधानसभा के संजीत ब्लॉक के मुंदेडी, सिंदपन, ढाबला चौपाटी, रणायरा, बिल्लोद, खेडा, खूंटी, खात्याखेडी, राती तलाई, टिडवास, सुदवास, संजीत, गरनाई, बांसखेडी, मगराना, रतन पिपलिया, जोधा पिपलिया, नापाखेडा, टकरावद, चिल्लोद पिपलिया, बूढा, बादपुर, दोबडा, तुरकिया आदी ग्रामो में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य भोपालसिंह सोलंकी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वरलाल धाकड, जिला कांग्रेस अजा विभाग अध्यक्ष संदीप सलोद, कांग्रेस नेता विजेश मालेचा, सुरेश खजरानिया, आदीवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमेश सिंगार, जिला पंचायत सदस्य जगदीश धनगर फौजी, कांग्रेस नेता प्रकाश राठौर, जनपद सदस्य श्याम चावली सहित कई कांग्रेस नेतागण थे।
       श्री गुर्जर ने ग्राम बिल्लोद में चौपाल बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही गरिब एवं मध्यमवर्गीय लोगो का साथ दिया है। डॉ मनमोहनसिंह की सरकार के समय देश की बडी आबादी गरिबी रेखा से बाहर आयी है लेकिन आज देश में आम नागरिक महंगाई की मार के चलते फिर से गरिबी की दलदल में फंस रहे है। श्री गुर्जर ने कहा कि अगर राहुल गांधी गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार केन्द्र में बनती है तो हम राजस्थान में पूर्व की गेहलोत सरकार की तर्ज पर प्रत्येक व्यक्ति को 25 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवायेगे। उन्होनें पुनः सीपीएस पध्दति से अफीम खेती का मामला उठाते हुये कहा कि इससे किसानो का शोषण हो रहा है। उनके अवैध वसुली जारी है कांग्रेस सीपीएस पध्दति को समाप्त करवाकर किसानो को नये दस आरी के अफीम पट्टे दिलवाऐगीे।
इस दौरान चौपाल बैठको को मल्हारगढ विधानसभा प्रत्याशी रहे परशुराम सिसोदिया,  कांग्रेस नेता विजेश मालेचा, जिला पंचायत सदस्यगण भोपालसिंह सोलंकी, जगदीश धनगर फोजी आदी ने भी संबोधित किया। दौरे में कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष  अर्जुन गुर्जर, मंडलम अध्यक्ष समरथ गुर्जर, बूढा मंडलम अध्यक्ष सत्यनाराण पाटीदार, तुरकिया मंडलम अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह बोराना, ढाबला सेक्टर अध्यक्ष किशोरलाल लोहार, जगदीश गरासिया, दशरथ गरासिया,  गोपाल चंदेल, हरिओम पाटीदार, मुकेश पाटीदार सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Chania