Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मुख्यमंत्री से उचित मुआवदा देने की मांग की  
मंदसौर ।  क्षेत्रिय सांसद सुधीर गुप्ता ने ओलावृष्टि व पाले से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया। उन्होने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हातीबोलिया, नारायणगढ़, सुवासरा, साखतली सहित कई ग्रामों का दौरा किया और ओलावृष्टि व पाले से प्रभावित फसलों को देखा। जिले में बुधवार को मावठे की बारिश फसलों पर कहर बनकर आई है। कई क्षेत्रों में तो बारिश के साथ ओले गिरे। इसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सांसद गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख ओलावृष्टि में प्रभावित हुई गेहुं, धनिया, ईसबगोल और अफीम जैसी महत्वपूर्ण फसलों के नुकसान का आंकलन करने हेतु तुंरत टीम बनाकर सर्वे की मांग करते हुए किसानों को तुंरत मुआवजा देने की मांग की थी। उन्होने कहा कि किसान अपनी मेहनत से अपने परिवार के पोषण करने के साथ ही देश को पोषण भी करता है । इसीलिए वह अन्नदाता के नाम से पुकारा जाता है। और आज हमारा अन्नदाता संकट में है। इस संकट की घड़ी में मैं और हमारे सभी विधायक व भाजपा का हर कार्यकर्ता किसान के साथ खड़ा है। और हम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते है कि जल्द से जल्द किसानों को फसलों का उचित मुआवजा जारी करें।  

Chania