Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मन्दसौर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाटी हमलों के शहीद हुए सैनिकों को दशपुर मण्डी व्यापारी संघ द्वारा मण्डी प्रांगण में श्रध्दांजली दी गई तथा पाकिस्तान की कायराना हरकत की घोर निंदा व्यक्त की गई।  उक्त जानकारी देते हुए दशपुर मण्डी व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र नाहर ने सभी मण्डी व्यापारियों से आतंकी घटना के विरोध में 16 फरवरी को अपना व्यापार बंद रखने का आव्हान किया।  श्रध्दांजली देते समय भाजपा प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर, दशपुर मण्डी व्यापारी संघ के संरक्षकगण गजराज जैन, विजेन्द्र सेठी, प्रहलाद गर्ग, सूरजमल गर्ग चाचाजी, निर्मल सुराना, संयोजक सत्यनारायण सोमानी, शांतिलाल बड़जात्या, राजेन्द्र अग्रवाल, लालचंद फांफरिया, छगनलाल पारख, प्रहलाद काबरा, श्यामलाल पारख, दाउभाई विजयवर्र्गीय, रमेशचन्द्र सोडारी, मदनलाल गुप्ता, माणकलाल बाफना, अध्यक्ष राजेन्द्र नाहर, उपाध्यक्षगण संतोष गोयल, कन्हैयालाल कुमावत, कोषाध्यक्ष दशरथमल जैन, महामंत्री कैलाशचन्द्र कर्नावट, मंत्री नरेन्द्र कुमार जैन, कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल, संजय मुरड़िया, पंकज पारिख, ब्रजेश गर्ग, अभय जैन, मनोज जैन, रत्नेश गर्ग, विशाल पारिख, सौरभ बड़जात्या, हम्माल तुलावटी पूर्व प्रतिनिधि दिलीप ग्वाला, मण्डी सचिव ओमप्रकाश शर्मा सहित मण्डी व्यापारीगण, कृषकगण, तुलावटीगण एवं हम्माल आदि उपस्थित थे।   
आजाद चौक में श्रध्दांजलि सभा होगी आयोजित
दशपुर व्यापारी महासंघ, मन्दसौर द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन द्वारा वीर जवानों पर हमला करने के विरोध में आज 16 फरवरी, शनिवार को मन्दसौर नगर बन्द का आव्हान किया है। जिसका समर्थन सकल जैन समाज सहित समस्त व्यापारी संगठनों द्वारा किया गया। इसके साथ ही आज शनिवार को दोप. 2 बजे आजाद चौक पर श्रध्दांजलि कार्यक्रम आयोजित कर शहीद हुए सैनिकों को श्रध्दांजलि भी दी जाएगी। तत्पश्चात् प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।  दशपुर व्यापारी महासंघ के संयोजक उमेश पारीख, संजय तरवेचा, राम कोटवानी, सकल जैन समाज के संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, अध्यक्ष सज्जनलाल जैन, बलवंत फांफरिया, जितेश पण्डया, हेमन्त बुलचंदानी, पं. दिलीप शर्मा, दाऊभाई विजयवर्गीय, मुकेश सोनी, यशवंत भावसार, श्यामलाल भावसार, कमल कोठारी, अरूण शर्मा, सुरेन्द्र नलवाया, प्रदीप जैन आदि ने सभी नगरवासियों एवं सामाजिक संगठनों से अनुरोध किया है कि अपना व्यापार-व्यवसाय बन्द रखकर आजाद चौक में श्रध्दांजलि कार्यक्रम में उपस्थित होवे।
महाविद्यालय द्वारा पुलवामा में हुए शहीदों को अश्रुपूरित श्रध्दांजली
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर की असाधारण सभा में जम्मू कश्मीर राज्य के पुलवामा गांव में भारतीय सेना (सीआरपीएफ) के 42 से अधिक सैनिकों के आतंकवादी कायराना हमले में शहीद होने पर अपनी अश्रुपूरित श्रध्दांजली अर्पित की गई । साथ ही परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि भारत माता के इन सच्चे सपूतों को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं दुख की इस घड़ी में शहीद हुए सैनिकों के शोक संतृप्त परिवारों को इस व्रजपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें । उक्त जानकारी प्राचार्य डॉ. आर.के सोहोनी ने दी ।  
होटल व्यापारी एसोसिऐशन द्वारा आज बन्द का आव्हान
होटल व्यापारी एसोसिऐशन के अध्यक्ष यशवंत भावसार ने होटल व्यापारियों सहित सभी व्यवसासियों से पुलवामा में होई आतंकी घटना के विरोध में आज 16 फरवरी को नगर बंद का आव्हान किया है तथा  दोप. 2 बजे आजाद चौक पर श्रध्दांजलि कार्यक्रम में उपस्थित होकर शहीदों को श्रध्दा सुमन अर्पित करने की अपील की।

Chania