Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

मंदसौर निप्र। शुक्रवार को जिला पंचायत में सामान्य प्रशासन एवं मासिक बैठक होना तय थी, लेकिन बैठक में अधिकारी ही नही पहुंचे, काफी देर इंतजार करने के बाद भी अधिकारी बैठक में उपस्थित नही हुऐ थे आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर नारेबाजी की । साथ ही बैठक में कलेक्टर को बुलाए जाने की बात कहीं । उल्लेखनीय है कि प्रतिमाह की तरह इस माह भी जिला पंचायत सभा कक्ष में मासिक बैठक का आयोजन किया गया था, बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों के साथ-साथ संबंधित विभाग जिसमें वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग आदि विभागो के अधिकारियों को उपस्थित होना था, एक या दो विभाग के अधिकारी ही पहुंचे जबकि अधिकांश विभागों के अधिकारी बैठक में पहुंचे ही नही। इस मामलें में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी ने बताया कि मासिक बैठक का आयोजन किया गया था, बैठक में जिम्मेदार अधिकारियों को उपस्थित होना था लेकिन वह आएें ही नही, जबकि बैठक का मुख्य उद्देश्य पेंडिग कार्यो पर चर्चा करना तथा विकास कार्यो की समीक्षा करना होता है, लेकिन जब अधिकारी ही नही पहुंचे तो चर्चा किससे करें । अध्यक्ष श्रीमती गोस्वामी ने बताया कि अधिकारी नही पहुंचे लेकिन जिला पंचायत के  सीईओ आदित्यसिंह भी कुछ देर बैठक में बैठे और बाद में बिना बोले बैठक से उठकर चले गए। जिला पंचायत सदस्य अंशुल बैरागी ने बताया कि अधिकारी-कर्मचारी और ज्यादा निरकुंश होते जा रहे है, कुछ जनप्रतिनिधियों को बुलवाकर विकास कार्यो का लोकार्पण कर लिया जाता है जबकि नियमानुसार कार्य किया जाना चाहिए । श्री बैरागी ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित बैठक में सहकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग आदि विभागों के अधिकारी अनुपस्थित थे, जबकि बैठक का मुख्य उद्देश्य होता है कि विकास कार्यो की मॉनिटरिंग की जा सके ।

Chania