Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मन्दसौर निप्र । श्री रिध्दी-सिध्दी उत्सव समिति के तत्वावधान में श्री द्विमुखी चिन्ताहरण गणपति मंदिर में प्रथम पूज्य मंगलमूर्ति भगवान गणेशजी को आगामी 27 फरवरी बुधवार को नैवेद्य अर्पित कर नवम् विशाल भण्डारा महाप्रसादी का आयोजन होने जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए श्री रिध्दी-सिध्द उत्सव समिति के संरक्षक पं. दिलीप शर्मा व संस्थापक अध्यक्ष सुनिल बंसल ने बताया कि गत दिवस अन्नक्षेत्र परिसर में आयोजित समिति की बैठक में गत वर्ष के आय-व्यय का पत्रक प्रस्तुत किया गया व उपस्थित समिति की कार्यकारिणी के सदस्यों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भण्डारे के आयोजन को निरन्तरता प्रदान करने का संकल्प लिया।
27 फरवरी, बुधवार को सायं 4 बजे श्री द्विमुखी चिन्ताहरण गणपति मंदिर को आकर्षक व दुर्लभ पुष्पों से सुसज्जित व प्रतिमा को श्रृंगारित कर महाआरती की जाएगी तत्पश्चात् कन्या पूजन व कन्या भोज से भण्डारा महाप्रसादी का शुभारंभ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत 8 वर्षों से निरन्तर गणपति चौक में यह वृहद आयोजन होता है व लगभग 20 से 25 हजार श्रध्दालुजन महाप्रसादी ग्रहण करते हैं। नवम् वर्ष भी लगभग 25 हजार श्रध्दालुजन भण्डारे में सम्मिलित हो यह व्यवस्था की जा रही है। समिति तैयारियों में जूट गई है।
अन्नक्षेत्र में हुई बैठक में सर्वश्री डॉ. कुशल शर्मा, श्याम पारख, छगनलाल पारिख, गोपाल मण्डोवरा, राजेश डोसी, राजकुमार सिंहल, विपिन गोधा, राकेश डोसी, विपिन बारिक, प्रकाश अग्रवाल, नितिन शिन्दे, अजीत मारू, संतोष गोयल, गुड्डाभाई पानवाला, राकेश दुग्गड़, प्रदीप बाकलीवाल, अरूण शर्मा, मुकेश सोनी, आर.एस. चौहान, मुकेश गर्ग, सत्तु काका, राजमल गर्र्ग, राकेश मारोठिया, सुनील मित्तल, महेश माली, संजय सिंहल, रितेश गर्ग टिंकू, शशीकांत अज्जू मित्तल, भरत सोनी, ब्रजेश गोयल, शुभम, घनश्याम अग्रवाल, बंशी साहू, वैभव जैन, संजय अग्रवाल, सुरेन्द्र जैन, ललित बाहेती, अनिल गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल, लोकेश गर्ग, सलभ बंसल, मयंक अग्रवाल, रिषभ मित्तल, औंकारलाल टेलर, मितेश, लवीश सिंहल, आयुष पण्डया, ओम पंवार, ओम टांडी, राजू सिंधी, नागेश ओम कबाड़ी, गज्जू पिसाई वाला, मुकेश नाहर, धर्मेन्द्र सिंह, सुनिल शिन्दे बाबाश्री, भीमसेन, पंकज पोरवाल, अखिलेश शर्मा, अनुप बाल्डी, अनिल गोयल आदि उपस्थित थे।

Chania