Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर निप्र। आम जनता से लेकर मिडिया और जनप्रतिनिधियों तक से दूरी बनाकर रखने वाले कलेक्टर धनराजू एस से जब उत्कृष्ट विद्यालय  के समीप खेल मैदान को बचाने की मांग लेकर खेल प्रेमियों के साथ-साथ कांग्रेस का प्रतिनिधिमण्डल भी पहुंचा तो कलेक्टर उनसे भी सीधी तरह बात नही कर पाएें इससे पहले खेल प्रेमी भी उन्हें ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्होने उनसे भी ज्ञापन नही लिया था और आज कांग्रेस के नेताओं से तो यहां तक कह दिया कि अटैची तैयार है मेरा तबादला करा दो ।
मंदसौर जिलें के इतिहास में शायद धनराजु एस पहले ऐसे कलेक्टर है जिन्होने आते ही यह घोषणा कर दी हो कि मैं किसी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा नही लूंगा और ना ही मिडिया से किसी तरह की बात करूंगा । जो उन्होने कहा उसे वे अब तक पुरा भी कर रहे है न आम जनता से कोई ज्ञापन लेते है न मिडिया से किसी तरह बात करते है और ना ही जनप्रतिनिधी उन्हें जनता की बातों से अवगत करा पा रहे है । शहर में इन दिनों उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान को बचाने के लिए खेल प्रेमी सड़क पर है वे अपनी मांग को लेकर दो दिन पहले कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन कलेक्टर ने ज्ञापन लेने से साफ मना कर दिया । आज इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रतिनिधि मण्डल के रूप में कलेक्टर से मिलने पहुंचे तो उन्हें भी सुनाने में कोई कसर बाकी नही रही । दरअसल कलेक्टर के रवैये को लेकर पिछले एक दो दिनों से सोश्यल मिडिया पर खूब कमेन्ट्स हो रहे है इसको लेकर जनता से दूरी बनाकर रखने वाले कलेक्टर आहत दिखाई दिए और कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल से बोले की मेरी अटैची तैयार है तेरा ट­ांसफ र करा दो मुझे यहां नही रहना है । शासन का आदेश है यहां उत्कृष्ट विद्यालय में बालक-बालिकाओं के लिए छात्रावास बनाने का है मैने उसका पालन किया है । यह जगह ठीक नही है तो क्या छात्रावास जंगल में बनाऊं। इस पर जब जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश रातड़िया ने कहा कि यह हमारा आग्रह है तो कलेक्टर फिर बोले कि बात आग्रह से ऊपर निकल गई है मैं काम रूकवा देता हूं आप प्रभारी मंत्री से बात कर लें और बता दें कि छात्रावास कहां बनाना है ।

Chania