Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर निप्र। भोपाल में आयोजित पंचायती राज का सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश के कई सरपंच उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में  प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पंचायती राज मंत्री  कमलेशवर पटेल सहित  कई जनप्रतिनिधी व अधिकारी मंचासीन थे। हजारो की संख्या में हुए इस आयोजन में दलौदा सरपंच  विपीन जैन को प्रजेटेशन देने के लिये मंच पर बुलाया गया। चार वर्षो के दौरान दलौदा ग्राम पंचायत में विकास के नये कीर्तिमान रचे हैं । उसके बारे में विस्तार से बताया । प्रदेश में दलौदा ग्राम पंचायत की मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री ने प्रशंसा की। कचरे से कंचन योजना को एक छोटी सी ग्राम पंचायत में लागू कर दलौदा ग्राम पंचायत ने देश में नाम हासिल कर लिया है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत दलौदा का विगत दिनों मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के 50 अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया था जिसमें ग्राम पंचायत दलौदा को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कचरे से कंचन योजना के क्रियान्वयन, कचरे से जैविक खाद का निर्माण, पंचायत की आय को 7 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रूपए कर ग्राम पंचायत को विकास कार्योंके मद के मामले में भी आत्मनिर्भर बनाना जैसी कई उपलब्धियों के चलते ग्राम पंचायत को उत्कृष्ट पाया गया और सरपंच  विपिन जैन के कार्यों को सराहा गया था।

Chania