Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

प्रभारी मंत्री  कराड़ा ने दिए  ऋण माफी प्रमाण पत्र
मंदसौर निप्र। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत मंदसौर के 11 हजार 125 किसानों का 28.03 करोड़, मल्हारगढ़ के 13 हजार 364 किसानों का 35.16 करोड़ एवं दलोदा के 5 हजार 773 किसानों का 14.85 करोड़ का ऋण माफ किया गया। इस तरह मल्हारगढ़, मंदसौर एवं दलोदा के कुल 30262 किसानों का 71.04 करोड़ का कर्ज माफ किया गया एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री हूकुमसिंह कराड़ा ने किसानों को वितरित किये।
इस दौरान संबोधित करते हुए  प्रदेश के जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हुकुम सिह कराड़ा ने मल्हारगढ, मंदसौर तथा दलौदा में आयोजित तहसील स्तरीय किसान सम्मेरलन में किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत ऋण माफी प्रमाण पत्र एवं सम्मान पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्य मंत्री कमलनाथ ने जो कहा वह कर दिखाया है। शपथ ग्रहण करते ही सबसे पहले किसानों को दिया वचन निभाया और किसानों का दो लाख तक का कर्जा माफ करने की सबसे पहले फाईल पर हस्ताक्षर किए है।  श्री कराड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार हर एक वचन पूरा करेगी। उन्होने कहा कि किसान भाई किसी के बहकावे में ना आयें, भ्रमित ना हो। प्रदेश सरकार किसानों, गरीबों, मजदूरों और नौजवानों की हितेषी सरकार है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर पंचायत में चरणबध्द तरीके से गौशालाओं के निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। प्रदेश सरकार की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। सरकार बनने के पश्चात सबसे पहला कार्य किसानों की ऋण मुक्ति का कार्य किया। कार्यक्रम में विशेष तौर से मंदसौर के किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के किसानों ने जो बलिदान दिया है। वह व्यर्थ नहीं जाने दिया गया। उसी का परिणाम है कि आज सरकार को किसानों की बहुत चिंता है और किसानों के लिए सरकार हर पल नई-नई योजनाएं बना रही है।
    उन्होंने भारतीय सेना को धन्यवाद देते हुए कहा कि दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसके लिए भारतीय सेना को बहुत-बहुत धन्यवाद। माताओं एवं बहनों को पेंशन बढ़ाकर एक अप्रैल से 600 रुपये प्रतिमाह मिलना प्रारंभ हो जायगी। इसके पश्चात 1 हजार रुपये प्रतिमाह दी जाएगी। कन्या विवाह के अंतर्गत 21 हजार से बढ़ाकर राशि 51 हजार कर दी गई है। वही अब गरीबों को प्रति 100 यूनिट पर 100 रुपये का बिल जमा करना होगा। सरकार ने इतिहास में कई सराहनीय कार्य कर किए और हमेशा अभूतपूर्व कार्य किए जाते रहेंगे। सरकार ने गरीब एवं अमीर के बीच उत्पन्न होने वाली खाई को हमेशा खत्म करने का प्रयास किया है। इंदिरा गांधी द्वारा देश में हरित क्रांति लाई गई। जिससे देश खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कहा कि चौसला बांध को लेकर राजस्थान सरकार से चर्चा की जाएगी। चौसला बांध के निर्माण को लेकर दोनो राज्यों की बैठक में सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे।                                                    
    कार्यक्रम के दौरान सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, पूर्व मंत्री  नरेंद्र नाहटा, पूर्व विधायक  नवकृष्ण पाटील, पुष्पा  भारती, प्रकाश रातडिया,  मोहम्मद हनीफ शैख,  महेंद्र सिंह गुर्जर, अजय अरोड़ा,  राजेंद्र सिंह गौतम, फकीर चंद गुर्जर,  सुरेश भाटी, राजेश रघुवंशी,सोमिल नाहटा,  शकीरा खेडी वाला,  राकेश पाटीदार, मुकेश काला,  इस्माइल मेंव, संदीप पाटील,  जितेंद्र सोपारा, विजय गुर्जर सहित सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री आदित्य सिंह, अपर कलेःटर श्री डामोर, एएसपी श्री कनेश, अनुविभागीय अधिकारी, जिलाधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, किसान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Chania