Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर निप्र। अभिनंदन क्षेत्र में स्थित लोन कंपनी के कार्यालय के बाहर एजेण्ड के साथ हुई लूट के मामलें में पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया है, हालाकि पुलिस के हाथ अब तक खाली है, पुलिस जांच कर मामलें को जल्द सुलझाने की बात कह रही है । उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात्रि में तराशना सर्विस लिमिटेड नामक लोन कंपनी के एजेण्ड योगेन्द्र पिता शंकर गिरी उम्र 24 साल निवासी रतलाम हालमुकाम कंपनी कार्यालय अभिनंदन के साथ कार्यालय के सामने ही लूट की वारदात घटित हुई थी, अज्ञात बदमाश योगेन्द्र पर पीछे से वार कर उसके पास रखी 1 लाख 62 हजार रू. की राशि तथा टेबलेट मोबाईल लूट कर भाग निकले थे । जांच अधिकारी एसआई महाजन ने बताया कि शिकायत के बाद प्रारंभिक जांच कर मामलें में लूट की धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज किया है । जांच कर रहे एसआई महाजन ने आगे बताया कि उक्त कंपनी का कार्यालय लगभग 6 से 7 वर्ष पुराना होना बताया जा रहा है वहीं लगभग 6 वर्ष पूर्व से ही यहां पर एरिया मैनेजर शंकर पिता मोहनपुरी कार्य कर रहे है मामलें में सभी कर्मचारियों सहित एरिया मैनेजर शंकरसिंह आदि से पुछताछ की जा रही है, प्रारंभिक पुछताछ में फरियादी योगेन्द्र गिरी ने बताया कि वह मंदसौर क्षेत्र में मदारपुरा, नरसिंहपुरा आदि जो समूह लोन बांटा हुआ है उनसे यह कलेक्शन लेकर आया था। जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस सभी तथ्यों पर पुछताछ तथा जांच कर रही है जिसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएंगा, वहीं क्षेत्र में संदिग्धों को भी तलाश जा रहा है ।

Chania