Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

तेंदूए ने वृध्द महिला सहित कईयों को किया घायल, बमशक्कत पकड़ा ग्रामीणों ने, मौत
पिपलिया मण्डी/ टकरावद निप्र । सोमवार को सुबह गांव फतेहपुर में एक घर के पास तेंदूए को देखा गया, तेंदूएं दो की संख्या में दिखाई दिए, तेंदूआ दिखाई देने पर गांव में भय का माहौल हो गया, जहां एक और ग्रामीण सतर्क हो गए वहीं लोगों ने वन विभाग की टीम तथा पुलिस को सूचना दी । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वन विभाग की टीम घंटो इंतजार के बाद मौके पर पहुंच पाई । इधर तेंदूएं ने पहले तो एक महिला पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई उसके बाद कुछ अन्य लोगों को भी तेंदूएं ने अपना शिकार बनाने की कोशिश की, हालाकि किसी को भी गंभीर चोंट नही लगी। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया वहीं एक गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया । तेंदूएं को पकड़ने के दौरान एक पुलिसकर्मी शैलेन्द्र कनेश को भी तेंदूएं ने दांत लगा दिए, वन विभाग की टीम के द्वारा मौके पर देरी से पहुंचने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया । ग्रामीणों ने आक्रामक होते तेंदूएं को स्वयं ही पकड़ने के प्रयास प्रारंभ कर दिए । ग्रामीणों ने तेंदूए को पकड़ लिया। हालांकि बाद में उसकी मौत हो गई। तेंदूएं की संख्या दो बताई जा रही थी जिसमें से एक के भांगने की बात कहीें जा रही है । इस मामलें में वन विभाग के डीएफओ मयंक चांदीवाल का कहना है कि भेड़ का शिकार करने के चलते तेंदूएं गांव में घुस गए थे, एक की मौत हो चुकी है जबकि दुसरा भाग निकला है, हालाकि वन विभाग की टीम क्षेत्र में नजर बनाएं हुए है ।
जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ थानान्तर्गत गांव फतेहपुर नई आबादी निवासी 85 वर्षीय हमेरीबाई पति रामलाल अहिरवार प्रात: पौने सात बजे शौच के लिए जंगल जा रही थी, इसी दौरान तेंदूए ने उन पर हमला कर दिया, वृध्दा को लहूलुहान हो गई। ग्रामीण वरदीचंद पिता फतेहसिंह व बबलू पिता जयसिंह ने जब यह देखा तो उन्होंने पत्थर फेंककर वृध्दा को छुड़ाया, वृध्दा को नारायणगढ़ में प्राथमिक उपचार के लिए ले गए, जहां से मंदसौर रेफर कर दिया, बताया गया वृध्द को घायल करने के बाद एक पेंथर खेत की घास में घुस गया, वहीं एक भाग गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस को दी। नारायणगढ़ पुलिस तो पहुंच गई, लेकिन वनविभाग के अधिकारी नही पहुंचे तो दस बजे करीब ग्रामीणों ने ही तेंदूए को पकड़ने की हिम्मत जुटाई, जिस घास में तेंदूआ घुसा था, वहां ग्रामीण पहुंचे। तेंदूए के गांव में घुसने की सूचना पर कवरेज के लिए खेत के पास पहुंचे नारायणगढ़ के प्रेस फोटोग्राफर रमेश पेंटर पर तेंदूए ने हमला कर दिया, जिसे बचाने आए फतेहपुर निवासी नागूसिंह (38) पिता बहादूरसिंह भी तेंदूए के हमले में घायल हो गए। ग्रामीणों के चिल्लाने पर तेंदूआ फिर घास में घुस गया। करीब दस गांव के ग्रामीण फतेहपुर में एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने तेंदूए को घेरा तो तेंदूआ खेत से निकलकर भागा, इस दौरान तेंदूआ खेत के पास खड़े वरदीचंद पिता फतेहसिंह बावरी पर लपका और हाथ पकड़ लिया, वरदीचंद ने भी साहस दिखाते हुए तेंदूए को पकडने की कौशिश की, इस दौरान एकत्रित ग्रामीणों ने वरदीचंद को छुड़ाने के लिए तेंदूए पर रस्सी का फंदा डाला व लट्ट से वार किया। हाथ  छुड़वाने के बाद तेंदूए को रस्सी से बांध दिया। कुछ देर बाद वन विभाग की टीम पिंजारा व जाल ले कर पहुंची, ग्रामीणों ने बंधे तेंदूए को वन विभाग के पिंजरे में बंद कर दिया। यह घटनाक्रम करीब एक घंटे तक चला। जिसे लेकर टीम मंदसौर पहुंची, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। 
Chania