Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

साजिश रचने वाले दीपक तंवर की पुलिस को तलाश
मंदसौर निप्र।  वीएचपी नेता युवराजसिंह चौहान को गोली मारने वाले बदमाश इंदौर के मुसाखेड़ी से गुरूवार की शाम पकड़े गए । तीनो शूटर युवराजसिंह चौहान हत्याकाण्ड की साजिश रचने वाले दीपक की बहन के घर जाकर रूके थे। तीनों शूटरों के पकड़े जाने के बाद पुलिस अब दीपक की तलाश कर रही है हालांकि तीनो शूटरों के पकड़े जाने की मंदसौर पुलिस ने अब तक अधिकृत पुष्टि नही की है लेकिन माना जा रहा है कि पुलिस तीनों शूटरों से दीपक के बारे में सुराग खंगाल रही है इसके अलावा साजिश के पीछे के असल कारणों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है ।
मंदसौर पुलिस कप्तान हितेश चौधरी ने केबल और अन्य व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में हत्या होने की बात स्वीकारी भी है । सूत्रों की माने तो दरअसल केबल विवाद के साथ ही मछली ठेके को लेकर भी युवराजसिंह का दीपक के साथ विवाद चल रहा था । विवाद इतना गहरा गया था कि दोनों एक दूसरे की जान के प्यासे हो गए थे । सूत्र बताते है कि इसी रंजिश में दोनों ने एक दूसरे की जान लेने की साजिश रच दी लेकिन दीपक का शिकार होता उससे पहले ही उसने युवराज को अपना शिकार बना लिया । बताया जाता है कि तीनो शूटर अंकित तंवर , फैजान रजवी और नागेश गोस्वामी उर्फ लाला  हत्याकाण्ड को अंजाम देने के बाद मंदसौर से इंदौर पहुंच गए जहां मुसाखेड़ी में दीपक की बहन नीतू टेम्पो स्टेण्ड के समीप रहती है पुलिस को इसकी आशंका थी जिसके चलते मंदसौर पुलिस ने इंदौर पुलिस के सहयोग से नीतू के घर दबिश दी जहां से अनिल, फैजान और अंकित तीनों मिल गए अब पुलिस को दीपक की तलाश है । सूत्रों के अनुसार षड़यंत्रकर्ता दीपक हत्याकाण्ड को अंजाम दिए जाने से पहले ही मंदसौर की सीमा को छोड़कर राजस्थान की और चला गया था ऐसे में पुलिस की टीमें लगातार संभावित ठीकानों पर दबिशे देकर दीपक की तलाश कर रही है ।
गहन जांच होगी तो उठेंगे कई पर्दे
सूत्रों की माने तो गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा के करीबी रहे युवराजसिंह चौहान हत्याकाण्ड की गहन जांच होगी तो कई पर्दे उठ सकते है। बताया जाता हे कि युवराजसिंह चौहान की संदीप अग्रवाल हत्याकाण्ड में भी भूमिका होने की पुलिस को आशंका थी लेकिन उसके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नही मिले थे इसके अलावा अपराध की दुनिया से जुड़े अन्य लोगो से भी संबंध जुड़े होने की चर्चाएं है । ऐसे में माना जा रहा है कि पूरे हत्याकाण्ड की गहन जांच कई रहस्यों को खोल सकती है ।
विहिप ने रैली निकालकर सौपा ज्ञापन
युवराजसिंह चौहान हत्याकाण्ड के विरोध में विश्व हिन्दु परिषद ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा । इससे पहले नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई रैली एसपी कार्यालय पहुंची जहां महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि विहिप के सहमंत्री युवराजसिंह चौहान की सुनियोजित षड़यंत्र के तहत हत्या की गई है । अपराधियों में कानून और पुलिस का कोई खौफ नही है प्रदेश में जंगलराज प्रारंभ हो गया है । अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाएें, ज्ञापन में गीता भवन अण्डरब्रिज का नाम युवराजसिंह चौहान के नाम से किए जाने की भी मांग की गई । मंदसौर के अलावा दलौदा और मल्हारगढ़ में भी विश्व हिन्दु परिषद ने ज्ञापन सौंपा । सेन समाज ने भी आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
दीपक की अभी पुलिस को तलाश है पकड़े गए लोगों से पुछताछ की जा रही है कल तक सारी चीजें खुलने की संभावना बन रही है ।
हितेश चौधरी, एसपी
Chania