Saturday, April 27th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर निप्र । पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा नें नूरी काम्पलेक्स प्रकरण में त्वरित कार्यवाही के लिये जिला प्रशासन को बधाई देते हुए सवाल किया है कि तेलिया टेंक, नाला अतिक्रमण, खनिज प्रकरणों में उस गति से कार्यवाही क्यों नही हो सकी है।  श्री नाहटा ने स्पप्ट किया है कि निष्चित समयावधि में कार्यवाही नही होने पर आन्दोलन की राह पकड़ेगें।
पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा ने जिला प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण के विरूध्द की गई कार्यवाही का समर्थन करते हुए नूरी काम्पलेक्स को सांसद जी की शिकायत पर मात्र 48 घण्टें में कार्यवाही के लिए बधाई दी है।  श्री नाहटा ने कहां कि जिला प्रशासन द्वारा वर्षो पुराने उलझे हुए प्रकरण में तकनीकी मुद्दो का आंकलन करते हुए तथा निर्णय के लिये उत्तरदायित्व ग्रहण करते हुए जिस गति से निर्णय लिया वे उसका समर्थन करते है। श्री नाहटा नें सवाल किया कि तेलिया टेंक नालों पर अतिक्रमण, खनिज रायल्टी की चोरी जैसे प्रकरणों में भी ऐसी ही प्रभावी कार्यवाही की अपेक्षा जिला प्रशासन से जनता करती है।  इन प्रकरणों का मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा से कोई संबंध नहीं है।  वर्पो पूर्व पिछली सरकार द्वारा नालों की सीमांकन का आदेश दिया गया था।  नाहटा ने कहां कि वे समझ सकते है कि उसी सरकार में मन्दसौर के जनप्रतिनिधियों ने कार्यवाही नहीं होने दी।  परन्तु विगत एक वर्ष में कोई कारण नहीं था कि कार्यवाही नही होती।  तेलिया टेंक मन्दसौर शहर की जीवन रेखा है और जन भावनाओं से जुडा मुद्दा है।  खनिज रायल्टी की चोरी में जो दोषी व्यक्ति जेल गये प्रशासन उनके साथ खड़ा नजर आ रहा है।  पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा खनिज रायल्टी के पुर्नमुल्यांकन एवं चोरी रोकने हेतु कमेटी का गठन किया गया है।  जो अधिकारी इस तरह के प्रकरणों में सक्रिय रूप से जुड़े रहे तथा इन कार्यवाहियों को संरक्षण देते रहे, वे किस तरह की जांच करेंगे इसकी कल्पना की जा सकती है। श्री नाहटा ने यह भी कहां कि जिन 14 व्यक्तिों को नियमों के विरूध्द निर्माण करने के लिये नगरपालिका द्वारा नोटिस दिये गये थे उन पर क्या कार्यवाही हुई।  कोई कार्यवाही नही होने से जनता में अनेक तरह की चर्चाए है।
श्री नाहटा नें कहा कि   प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद उन मुद्दों पर कार्यवाही जिन्हें कांग्रेस पार्टी पिछले 15 वर्पो से उठाती रही है पर कार्यवाही होना, कांग्रेस की नैतिक जवाबदारी है।  श्री नाहटा ने कहां कि वे शीघ्र संगठन से चर्चा कर, वे सभी कदम उठायेंगे जिससे प्रशासन 'बड़े लोगों' के खिलाफ कार्यवाही का संकोच तोड़े और शासकीय निर्देशों का पालन करें।  श्री नाहटा से अंचल के सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि राज्य सरकार की   अवैध गतिविधियाें के विरूध्द प्रारंभ  की गई मुहीम को दलगत विचार से ऊपर उठकर समर्थन दें।  श्री नाहटा ने कहां कि तेलिया टेंक और नाला अतिक्रमण में उनने कभी किसी जनप्रतिनिधि पर आरोप नहीं लगाये है।  हो सकता है कि वे जनप्रतिनिधि निर्दोष हो।  इसलिये उन जनप्रतिनिधियों को स्वयं आगे आकर उक्त प्रकरणों में जांच की मांग करना चाहिए।    श्री नाहटा ने कहां जिला प्रशासन उन सभी प्रकरणों पर जिन्हें कांग्रेसजन एवं आम नागरिक समय-समय पर उठाते रहे, शीघ्र कार्यवाही करें अन्यथा उन्हें आन्दोलन के लिये विवश होना पड़ेगा। 

Chania