Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने
आंचल, उडान अभियान, छात्रावास निरीक्षण व स्वच्छता सर्वे 2020 के संबंध में कार्यशाला संपन्न
मंदसौर निप्र। मनोज पुष्प की अध्यक्षता में आंचल अभियान, उडान अभियान, छात्रावास निरीक्षण व स्वच्छता सर्वे 2020 के संबंध में कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासकीय दायित्व के साथ-साथ सभी का यह कर्तव्य की सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करें। जितने भी अभियान चलाए जा रहे हैं। सभी अभियान शासकीय योजनाओं से कवर हो रहे हैं। जितने भी निरीक्षण व अभियान चल रहे। उनको संवेदनशीलता से देखें। छात्रावास में जितनी भी छोटी-छोटी समस्याएं हैं। उनको दूर करने का प्रयास करें एवं आगे बढक़र हमेशा कार्य करें। इन क्षेत्रों में कैसे निखार लाया जा सकता है। इसकी पूरी पूरी कोशिश करें। अगली कार्यशाला आगामी दिनों में होगी। उन कार्यशाला में एनजीओ को भी शामिल किया जाएगा। सभी सामाजिक संगठनों व शासकीय सेवक के संयुक्त प्रयास से जो काम होंगे। उससे जिले का एक नया वातावरण निर्मित होगा। कार्यशाला के दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प, सीईओ जिला पंचायत ऋषभ गुप्ता, रेडक्रास सचिव संदीप शिवा, सभी जिला अधिकारी, आंचल, उडान व छात्रावास निरीक्षण से जुडे सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
कार्यशाला के दौरान कलेक्टर द्वारा बताया गया कि जिले में पुरातात्विक धरोहर बिखरी पडी हैं। धरोहरों को संवारने के लिए जिले में सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। अपने क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान या लोगो के मध्य चर्चा एवं बातचीत करने से अगर किसी स्थल के बारे में जानकारी निकलती हो, तो ऐसे स्थलों को तुरंत चिन्ह अंकित करें। इनको संवारने के लिए अथक प्रयास किए जाएंगे। उडान अभियान 7 जनवरी से जिले में चला। किशोरी स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण अभियान जिला स्तर पर तैयार किया गया एक अभिनव प्रयास था। जिले में आवासी कन्या छात्रावासों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए बहुत ही सार्थक था। इस अभियान में समस्त छात्राओं को सम्मिलित करते हुए अभियान में उनके स्वास्थ्य, शारीरिक विकास, शिक्षा, मनोवैज्ञानिक पक्ष मजबूत करना एवं स्वयं की देखभाल कैसे करें इत्यादि गतिविधियां सम्मिलित थी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं क्लिंटन फाउंडेशन पोषण परियोजना समन्वयक रूप से कार्य किया गया। इस अभियान का दूसरा चरण 10 फरवरी से 17 फरवरी तक रहेगा।
Chania