Saturday, April 27th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

जनसारंगी/मंदसौर
 कोरोना की दहशत के बीच शनिवार को फिर राहत भरी खबर मिली है। नगरी, पलासियों के युवकों और बसई की ढाई साल की बिटियां सहित सभी की रिर्पोट नेगेटिव आ गई कुचडोद और डांसिया के लोगों की रिर्पोट भी नेगेटिव आई। जिसके बाद इन सभी को उनके घर भेजा जा रहा है। अब केवल दो बच्चों की रिर्पोट का स्वास्थ्य विभाग को इंतजार है। अब तक क्वारेंटाईन सेंटर में भर्ती किये गये लोगों में से केवलदो बच्चों को छोड़कर सभी की  रिर्पोट नेगेटिव आने से स्वास्थ्य अमले ने भी राहत महसूस की।
जानकारी के अनुसार 17 एवं 18 मार्च को राजस्थान के भीलवाड़ा से आने वाले दो युवकों को होम आईसोलेट किया था इसके साथ ही 20 मार्च को बसई का एक परिवार भी भीलवाड़ा से आया था उसमें शामिल एक ढाई साल की बिटियां को खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रहीं थी इसके तुरंत बाद बालिका सहित परिवार के चारों सदस्यों को क्वारेटाईन किया गया, नगरी और पलासिया के युवकों को भी कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे थे उन्हें भी दो दिन पहले होम आईसोलेशन से निकालकर क्वारेन्टाईन कर दिया था। सभी की कोरोनो सेंपल लेकर जांच के लिये भेजा इन सभी की रिर्पोट आज आ गई और सभी नेगेटिव पाई गई। इसके साथ कुचडोत और डांसिया के लोगों की रिर्पोट भी नेगेटिव आई। अब क्वारेन्टाईन सेंटर पर भर्ती 6 में से केवल दो बच्चों की और रिर्पोट का इंतजार है।
कोरोना सेेंटर प्रभारी और जिला अस्पताल के मेडिकल विशेषज्ञ डॉ डी.के. शर्मा ने बताया      कि  नगरी, पलासिया, कुचडोद, डांसिया सहित सभी की रिर्पोट नेगेटिव आई है। क्वारेन्टाईन सेंटर पर 6 बच्चो में अब केवल2 बच्चों की रिर्पोट आना बाकी है। बाकी सभी की रिर्पोट नेगेटिव होने पर इन्हें घर भेजा जा रहा है। दशरथ नगर निवासी मृतक नाथुलाल धनोतिया के परिजनों को भी घर भेज दिया गया। इसके अलावा होम आईसोलेशन में रखे गये लोगों की लगातार स्वास्थ्य अमले द्वारा प्रतिदिन घर-घर जाकर मॉनिटरिंग की जा रहीं है। यदि किसी को हल्का सा भी लक्षण दिखेगा तो उन्हें तक्ताल क्वारेन्टाईन कर दिया जायेगा। साथ ही जो लोग होम आईसोलेशन का पालन नहीं कर रहे है उन्हें भी लगातार समझाईश दी जा रहीं है यदि उनकी लापरवाहीं के कारण कोई विपरित स्थिति बनती है तो इन पर कार्यवाहीं होगी।
ग्रामीणों को राहत
दलौदा तहसीलदार आशीष राठौर ने बताया कि नगरी के युवक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद नगरी में ग्रामीणों को राहत मिली लेकिन प्रशासन ने साफ कहा कि जनता को लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करना है, लोग घरों में ही रहें और सौश्यल डिस्टेन्सिग का पूरी तरह से पालन करें। सीएमओ एस.आर. परमार ने बताया कि भुवाखेड़ी बस्ती के युवक की रिर्पोट भी नेगेटिव आई है।

Chania