Saturday, April 27th, 2024 Login Here
निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी..

परिवार के बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी हो जाने से युवती की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के आसार
मंदसौर गोल चौराहा क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आने के बाद से शहर में दहशत भरा माहौल जरूर बना है लेकिन  लेकिन युवती की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी हो जाने के कारण अब उसका कोरोना नेगेटिव होने की पूरी संभावना है। चिकित्सा विशेषज्ञ भी इसी बात की संभावना जता रहे हैं यदि वास्तव में ऐसा हो गया तो यह मंदसौर के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर होगी। युवती की एक बार फिर जांच के लिए सैंपल शनिवार की सुबह ही भेज दिया गया था उसके पिता का सैंपल भी दोबारा जांच के लिए भेजा गया क्योंकि पहले भेजे गए सैंपल में जांच ठीक से नहीं हो पाई। इसके अलावा परिवार के 17 में से 15 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। परंतु प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी एहतियात बरत रहा है युवती के ससुराल के पांच सदस्यों और उसके घर आए एक पत्रकार और दूध वाले सहित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर संपर्क में आने की संभावना के चलते लदुना की महिला सहित उसके परिवार के 8 सदस्यों को भी क्वॉरेंटाइन कर उनके भी जांच सैंपल भेजे गए हैं।
शुक्रवार शनिवार की आधी रात को मंदसौर के गोल चौराहा की रहने वाली युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे प्रशासनिक हलके में हलचल मच गई थी,शहर में आधी रात को ही कर्फ्यू लगा कर सारे इंतजाम किए गए। लेकिन जिस युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उसे अभी तक कोई भी लक्षण कोरोना जैसे नहीं है। ऐसे में चिकित्सकों का मत था कि युवती की रिपोर्ट गलत हो सकती है, इसी आशंका के चलते कलेक्टर मनोज पुष्प की अनुशंसा पर शनिवार की सुबह ही एक बार फिर युवती का सैंपल जांच के लिए भेजा गया जिसकी रिपोर्ट का अभी तक इंतजार है। इसके अलावा युवती के पिता की जांच का सैंपल भी दोबारा भेजा गया। क्योंकि पहले भेजे गए सेम्पल से जांच पूरी नहीं हो पाई जिसके कारण लेबोरेटरी ने दोबारा सेम्पल भेजने के लिये कहा। इसके अलावा युवती के परिवार के 17 में से 15 सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है जिसमे यूवती की माताजी और भाई भी शामिल हैं। लेकिन युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के कारण उन्हें घर नहीं भेजा गया है ।जानकारी के अनुसार युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमें ने पूरे क्षेत्र में घर- घर  स्क्रिनिंग की, साथ ही युवती के घर आने वाले एक कलमकार और प्रतिदिन दूध देने वाले व्यक्ति को भी क्वॉरेंटाइन कर उसका भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है इसके अलावा यूवती के रामटेकरी पर रहने वाले मंगेतर संहित सास,ससुर और जेठ,जेठानी को भी क्वॉरेंटाइन किया है हालांकि युवती पुणे से आने के बाद अभी तक उनसे नहीं मिली थी लेकिन एहतियातन उनके भी सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है।इसके अलावा 6 अप्रैल को युवती को उसके पूरे परिवार सहित आइसोलेट किया गया था। इसी दौरान लदूना कि एक महिला को भी उसके दो बच्चों के साथ क्वॉरेंटाइन किया गया था। ऐसे मे युवती की महिला के संपर्क में आने की आशंका के चलते उसके सहित परिवार के 8 सदस्यों को तत्काल लदुना से लाया गया और उन्हें भी क्वॉरेंटाइन कर उनका भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। हालांकि इस बात की संभावना बहुत कम ही है दोनों  एक दूसरे के संपर्क में आए होंगे क्योंकि आइसोलेशन सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर की दूरी अधिक है और किसी का भी इधर से उधर जाना संभव नहीं है। फिर भी एहतियातन महिला और उसके परिवार के 8 सदस्यों को तत्काल क्वॉरेंटाइन किया गया और उसकी भी दोबारा जांच करने के लिए पूरे परिवार का सैंपल भेजा गया।
दूसरी तरफ युवती के अब कोरोना नेगेटिव आने की पूरी संभावना लग रही है क्योंकि उसे अभी तक किसी भी प्रकार के कोरोना के लक्षण नहीं है इसको लेकर चिकित्सा विशेषज्ञ कहते हैं कि युवती का हिमुनिटी पॉवर अच्छा होगा ऐसे में उसे पूना से आने के बाद शुरुआती दौर में कोरोना हुआ होगा क्योंकि यह एक सामान्य फ्लू जैसा ही है चूंकि युवती आने के बाद से ही आइसोलेशन में थी और उसके बाद सेंटर पर भी उसका आइसोलेशन पूरा हो चुका है।  उसे आए 20 दिन से अधिक हो चुके हैं। उसने अपनी क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर ली है इसलिए उसे कोरोना होगा तो भी अब ठीक हो गया होगा। कोरोना के कोई लक्षण नहीं आए इसलिए संभावना यह भी है कि उसने किसी और को भी संक्रमित नहीं किया होगा।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ
युवती को पुणे से आए 20 दिन से अधिक हो चुके हैं इस पूरी अवधि में वह आइसोलेशन में ही रही है उसकी क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी हो चुकी है इसलिए पूरी संभावना है कि अब उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव ही आएगी ।क्योंकि कोरोना एक सामान्य फ्लू जैसा ही है इसलिए संभावना है कि उसे शुरुआती दौर में सामान्य बुखार जैसा रहा भी होगा तो उसे पता ही नहीं लगा। जिनका इम्यूनिटी पावर अच्छा होता है उन्हें इसके कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं और जिनमें लक्षण नहीं होते हैं वह किसी दूसरे को संक्रमित भी नहीं करते हैं।
डा व्ही. एस. मिश्र
वरिष्ठ चिकित्सक
इनका कहना
युवती को कोरोना जैसे कोई  लक्षण अभी तक नहीं है। इसलिए उसका सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा गया था,  उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।उसके पिता की पहले भेजी गई रिपोर्ट से जांच पूरी नहीं हुई इसलिए लेबोरेटरी ने फिर से सैंपल मांगा था उनका भी सैंपल भेज दिया गया है लेकिन उनकी भी रिपोर्ट नहीं आई है। इसके अलावा उसके परिवार के 15 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। एहतियातन युवती के घर आने वाले 2 लोगो और उसके ससुराल के 5 सदस्यों तथा बीते दिनों क्वॉरेंटाइन सेंटर पर साथ में रहने वाली लदुना की महिला सहित उसके परिवार के 8 लोगों को भी एहतियातन कारंटाइंड कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। क्वॉरेंटाइन सेंटर पर अब कुल 30 लोग भर्ती हैं। 15 लोगों के जांच सैंपल कल भेजे गए थे। इन सभी की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
डा डी. के.शर्मा
मेडिकल विशेषज्ञ एवं कोरोना सेन्टर प्रभारी
Chania