Saturday, April 27th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

पिपलिया स्टेशन । बुधवार को नगर के पिपलियापंथ क्षेत्र में दादी-पोता कोरोना पाॅजिटीव निकले। दादी की पांच दिन पूर्व मौत हो चुकी है, यह पुष्टि होने के बाद नगर में सनसनी फैल गई। एसडीएम बिहारीसिंह ने पिपलियापंथ क्षेत्र को कंटेनमेन घोषित कर दिया है तथा परिवार के सपंर्क में आए लोगों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की है। वहीं पुलिस व स्वास्थ्य अमला भी और अलर्ट हो गया। बताया गया पिपलियापंथ के चैहान परिवार में देवास व जयपुर में कार्य कर रहे दो भाई लाॅकडाउन के दौरान यहां आए थे, जो स्वास्थ्य परीक्षण के बाद होम आईसोलेट थे। स्वास्थ्य विभाग ने इसके सेंपल भी भिजवाए थे। तीन दिन पूर्व युवक की दादी की मृत्यु होने के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ। इनके सेंपल भिजवा रख थे, युवक व उसकी दादी को कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि बुधवार को हुई, यह खबर मिलने के बाद पुलिस ने और सख्ती दिखाई। वार्ड 1,2,3,4 को पूरी तरह लाॅक कर दिया व पुलिस बल तैनात कर दिया। शवयात्रा में शामिल हुए 21 लोगों पर भी स्वास्थ्य विभाग की नजर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार लाॅकडाउन के बाद पिपलियापंथ निवासी शुभम चैहान जयपुर से व इसका बड़ा भाई शिवम चैहान देवास से पिपलिया आए थे, इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर होम आइसोलेट किया था व सेंपल भिजवाए थे। शुक्रवार को इनकी दादी शांति शांतिबाई पति स्व. पूरणसिंह की मृत्यु हो गई। बुधवार को शांतिबाई व इनके पौते शिवम की रिपोर्ट आई, जिसमें दोनों कोरोना पाॅजिटिव निकले। इसके बाद नगर में सनसनी फैल गई। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामनाप्रसाद, एसडीएम बिहारीसिंह, एसडीओपी अभिषेक तिवारी, तहसीलदार प्रीति भीसे, नायब तहसीलदार राकेश यादव, पटवारी दिग्विजयसिंह चुण्डावत, सीएमओ गरिमा पाटीदार आदि भी पिपलियापंथ क्षेत्र पहंुचे। देर शाम बीएमओ आरके खद्योत, डाॅ प्रतिज्ञा पाटीदार, डाॅ. आसीफ खान, डाॅ. वीके सूरा, सुपरवाइजर दिलीप शर्मा टीम के साथ पिपलियापंथ पहंुचे और कोरोना पाॅजिटिव युवक को परिवार सहित अलग-अलग एबूलेंस से मंदसौर पहंुचाया। इधर पिपलियापंथ क्षेत्र व इसके जुड़े वार्ड 1,2,3,4 को पूरी तरह लाॅक कर पुलिस बल को तैनात कर दिया, वहीं नगर में सेनेटराइज युक्त दवा का छिड़काव भी किया। पुलिस ने आमजन से घरों में रहने की अपील की। इधर स्वास्थ्य विभाग अमला पिपलियापंथ क्षेत्र में देर शाम तक डोर टू डोर सर्वे में लगा हुआ है। परिवार के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, इनके नाम सामने आने के बाद सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा।
पिपलियापंथ क्षेत्र कंटेनमेन घोषित:-
एसडीएम बिहारीसिंह का कहना है पूरा अमला कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यवस्थाओं में लगा हुआ है, जगह-जगह केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद नगर में सख्ती रहेगी। 16 अप्रेल से मोबाइल पुलिस के संरक्षण में दूध, सब्जी का विक्रय होगा वहीं किराना सामग्री का आर्डर मिलने पर घर पहंुचाने की व्यवस्था रहेगी। वहीं पिपलियापंथ क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई मूवमेंट नही रहेगा। कोई सामग्री पहंुचाने की व्यवस्था भी नही रहेगी, यहां तक मेडीकल स्टोर भी बंद रहेंगे। 14 दिन तक यही व्यवस्था इस क्षेत्र में रहेगी। एसडीएम ने अपील की कि कोरोना पाॅजिटिव परिवार के सपंर्क में आए व्यक्ति तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण करवाए।
कोरोना पाॅजिटिव को परिवार सहित किया क्वाइंटाइन:-
मंदसौर कोराना सेंटर इंचार्ज डाॅ. निशांत शर्मा का कहना है कोरोना पाॅजिटिव युवक शिवम चैहान के साथ ही उसके पिता गोपाल, माता लक्ष्मीबाई, भाई शुभम को क्वाइंटाइन सेंटर भर्ती कराया है, इन तीनों के सेंपल भी भिजवाए जाएंगे, साथ ही इनके सपंर्क में आए लोगों को भी जांच के बाद क्वांरटाइन किया जाएगा।
Chania