Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मदारपुरा का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस के आते ही लगाई दौड़
मंदसौर निप्र । कोरोना से चल रही जंग में लॉक डाउन की कुछ लोग जागरुकता के अभाव में धज्ज्ाियां उड़ा रहे हैं। पहले पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेरिकेड  लगाए थे। उसे लोगों ने लांघा और लॉक डाउन का उल्लंघन किया,अब लोग बेरिकेड हटाकर नियमों की धज्ज्ाियां उड़ा रहे हैं।
मदारपुरा में बेरिकेड और अन्य संसाधनों द्वारा लॉक डाउन के चलते रास्ता बंद किया गया है। रात को कुछ लोगों द्वारा बेरिकेड को हटाकर रास्ते को खोलने की कोशिश की गई। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। इस संबंध में एक वीडियों भी वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख वहां मौजूद लोगों ने दौड़ लगा ली। कोतवाली पुलिस के अनुसार लोगों का कहना था कि घूमकर आना पड़ता है। इसलिए बेरिकेड हटा रहे थे। पुलिस का कहना है कि उच्चाधिकारियों से पूछकर परिस्थिति अनुसार बेरिकेड हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बेरिकेड हटाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
जबकी सोश्यल मीडिया पर  वायरल विडियों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि गणपति चोक ओर मदार पूरा के बीच पुलिस के द्वार मार्ग को बंद करने के लिए बेरिकेटस लगाए गए है, उसे कुछ असामाजिक तत्व रात्रि में  हटाने का प्रयास कर रहे है,बावजूद समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने कोई कार्यवाही इस दिशा में नही की थी। उल्लेखनीय है कि मदार पूरा का यह क्षेत्र अति संवेदनशील होकर कई बार यहा छोटी बड़ी घटनाए  हो चुकी है।यही नही हाल ही में कुछ माह पूर्व घटित एक घटना के बाद पुलिस को कई दिनों तक सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रखना पड़ा था। पुलिस को गंभीरता से इस मामले को लेकर असामाजिक तत्वों की पहचान वायरल वीडियो सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य माध्यमो से करते हुए यह पता करना चाहिए था कि इन बदमाशो की रात्रि में बेरिकेटस हटाने के पीछे  क्या मंशा रही है ...। इधर वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगो का  कहना है करीब 8 से 10 लोगो के द्वारा बदमाश इस प्रकार के घटना क्रम को अंजाम देते हुए नजर आ रहे है यह तो जागरूक लोगो ने वीडियो बना लिया और पुलिस को भी सूचना दे दी वरना यह लोग अपने मंसूबों में सफल हो जाते।

Chania