Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर के बाजारों में दिखाई दे रही स्वच्छता
मंदसौर निप्र। वैसे तो लॉक डाउन में आम आदमी हो या व्यापारी वर्ग, सभी परेशान है। हालंाकि लॉक डाउन में शहर में स्वच्छता दिखाई दे रही है। पहले जहां पचास टन कचरा शहर में निकला था, वहीं अब दस टन कम होकर चालिस टन रह गया है। शहर के बाजार में भी स्वच्छता दिखाई दे रही है। यह परिवर्तन बाजार बंद होने के कारण आया है। विशेषकर रेस्टोरेंट और खाने पीने की अन्य दुकानें बंद होने से शहर में स्वच्छता दिखाई दे रही है।
शहर में 22 मार्च से ही लॉकडाउन चल रहा है। तब से सभी प्रमुख बाजार बंद है। , सभी लोग अपने घरों में हैं। केवल अब दो बजे तक कुछ गतिविधियों को छूट दी गई है। खाने पीने की दुकानों सहित अन्य कई दुकानों में तालाबंदी है। यही कारण है कि लोगों के बाजार में नहीं आने, दुकानों के नहीं खुलने से कचरा भी सडक़ों पर नहीं हो रहा है। सामान्य दिनों में सुबह 9 से रात 10 बजे तक बाजार खुले रहने से कचरा भी बिखरे रहता था। नपा की माने तो सामान्य दिनों में शहर से 50 टन कचरा प्रतिदिन निकलता था लॉकडाउन के बाद प्रतिदिन 10 टन कचरा निकलना कम हो गया है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरे शहर में ब्लीचिंग पाउडर का घोल छिडक़ाव किया जा रहा है। अभी शहर के आधे वार्ड में ही दवा छिडक़ाव किया गया। हालांकि इस दवा का असर 72 घंटे तक ही रहता है।
डयूटी पर है 800 कर्मचारी
शहर में सफाई व्यवस्था में नपा के 800 कर्मचारी लगे हैं जो 40 वार्डों र्में र्सफाई व्यवस्था देख रहे हैं। इनमें कुछ कर्मचारी कचरा गाड़ी पर है तो कुछ सड़क़ों पर तैनात है और प्रतिदिन अपनी डयूटी पर आ रहे हैं।शहर में नपा के कचरा वाहनों से कचरा एकत्र करने के साथ ही कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए जागरुकता संदेश भी दिए जा रहे हैं। वाहनों में लगे लाउडस्पीकर से शहर में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। समझाईश दी जा रही है कि लॉकडाउन का पालन करे। दूरी बनाकर खड़े रहे, हाथ मिलाने के बजाय नमस्कार करें और बार-बार हाथ धोए।

Chania