Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर । शनिवार की रात आई कोरोना की रिपोर्ट में मंदसौर में 10 और पॉजिटिव  सामने आऐ है जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 186 हो गई और एक्टिव मरीज 55 हो चुके है । मंदसौर में पिछले चार दिनों से लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है । उधर लगातार संक्रमण बढ़ रहा है ।ऐसे में प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद जिला आपदा प्रबंधन समिति ने मंदसौर जिले में भी 35 घंटे का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया जो शनिवार की शाम 7 बजे से लागू हो गया अब कल सुबह यानी सोमवार की सुबह 6 बजे तक ना कोई दुकान खुलेगी, ना कोई कार्यालय खुलेगा और ना ही कोई घर से बाहर निकलेगा। हर व्यक्ति को अपने घर में ही रहना होगा ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को मंदसौर की ट्रू-नॉट लेब से 69 रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से एक पॉजिटिव तथा 67 नेगेटिव और एक रिजेक्ट हुई । भोपाल लेब से 81 रिपोर्ट मिली जिसमें 9 पॉजिटिव, 71 नेगेटिव और एक रिजेक्ट हुई । इस तरह कुल 150 रिपोर्ट मिली जिसमें 10 पॉजिटिव, 138 नेगेटिव और 2 रिजेक्ट है । पॉजिटिव मरीजों में सीतामऊ तहसील के रामगढ़ का 25 वर्षीय युवक, बालागंज मंदसौर की सुतार गली में 24 वर्षीय युवक, संजीत नाका प्रभा विहार कॉलोनी में 40 वर्षीय युवक, प्रतापगढ़ पुलिया पर 30 वर्षीय महिला, खटीक मोहल्ला में 20 वर्षीय पुरूष, सुदामा नगर रामटेकरी पर 50 वर्षीय पुरूष, कैलाश मार्ग पर 28 वर्षीय महिला, 70 वर्ष की वृध्दा और 10 महीने का बालक तथा अभिनंदन में 68 वर्षीय वृध्द पॉजिटिव है ।
कोरोना वायरस से बचाव का सिर्फ एक ही तरीका है अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, बार-बार हाथ साबुन पानी से धोएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें ।लेकिन अनलॉक टू के बाद भी लोग समझने के लिए तैयार नहीं है, राजनेता मान नहीं रहे हैं, दुकानों पर भीड़ पड़ रही है, राजनीतिक आयोजनों में सैकड़ों, हजारों की तादाद में लोग जुट रहे हैं। ऐसा लगने लगा है कि जैसे        कोरोनावायरस कुछ है ही नहीं...! ढाई महीने के लॉक डाउन के बाद भी लोग कोरोना की गंभीरता को समझ नहीं रहे हैं। लगातार हो रही लापरवाहीयों के कारण अनलॉक होते ही पूरे देश के साथ ही मंदसौर जिले में भी कोरोनावायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। संख्या पौने दो सौ को पार कर चुकी है। रोज नए- नए मरीज मिल रहे हैं लेकिन फिर भी लोग समझ नहीं रहे हैं ।ऐसे में प्रदेश की सरकार ने पूरे प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन करने का ऐलान किया है जिसके बाद कहीं शनिवार,रविवार 2 दिन तो कहीं 1 दिन का लॉक डाउन लागू किया गया है। मंदसौर जिले में भी आपदा प्रबंधन समिति ने लॉक डाउन को लेकर विचार-विमर्श किया और निर्णय लिया कि शनिवार की शाम 7 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक 35 घंटे का लॉकडाउन किया जाए और इसका पालन भी पूरी सख्ती के साथ कराया जाए ताकि कोरोना की चेन को ब्रेक किया जा सके। ऐसा इसलिए ःयोंकि पूरे मंदसौर जिले में चारों तरफ इस समय कोरोनावायरस के मरीज हो चुके हैं, 15 से ज्यादा जगह एक बार फिर से कंटेनमेंट जोन बन चुकी है ।रोज नए नए क्षेत्रों से मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में  कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है लोगों को फिर से घरों में ही रखा जाए। इसी के चलते शनिवार की शाम से लॉक डाउन लागू हो गया ।इससे पहले पूरे दिन प्रशासन ने शहर में डिंडोरी पिटवा कर लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कीअपने घरों में ही रहने के लिए कहा और शाम 7 बजते ही बाजार में पुलिस के सायरन की गाड़ियां घूमने लगी थी लोगों को घर जाने के लिए कहा गया और पूरी तरह से 35 घंटे का कर्फयू लागू कर दिया गया।
 

Chania