Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

 मंदसौर जनसारंगी
 मंदसौर जिले में कोरोना के लेकर स्थिति लगातार चिंताजनक होती जा रही है सवा सौ एःटिव केस हैं अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या साडे तीन सौ हो चुकी है लेकिन फिर भी मंदसौर की कृषि उपज मंडी प्रशासन को इसकी चिंता नहीं है। जबकि कृषि उपज मंडी का एक व्यापारी और उसका परिवार भी बीते दिनों पॉजिटिव आ चुका है।बावजूद इसके मंडी में कोरोना से बचने की कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है।
पिछले दिनों जैसे ही मंडी व्यापारी पॉजिटिव आया था तो दशपुर मंडी व्यापारी संघ ने 5 दिन तक मंडी बंद कर दी थी तब लग रहा था कि शायद अब मंडी में कोरोना से बचने की सावधानी रखी जाएगी। लेकिन पांच दिन बाद  जैसे ही मंडी शुरू हुई ऐसा लगने लगा  जैसे कोरोनावायरस का असर मंडी में होगा ही नही।किसी को भी कोरोना की गंभीरता से कोई लेना देना था ही नही।
 जबसे मंडी में खुली नीलामी शुरू हुई है तब से लेकर आज तक केवल सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचने की दूसरी सावधानियां रखने की बातें ही की जा रही है।धरातल पर डेढ़ महीने बाद भी कुछ भी नहीं हो पाया, जिसके कारण प्रतिदिन कृषि उपज मंडी में व्यापारी और किसान सहित सब मिलाकर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो रही है।लेकिन कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरी सावधानियों को रखने के लिए तैयार नहीं है जिसके चलते मंडी से कभी भी कोरोना का विस्फोट हो सकता है आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
मंडी में 3 दिनों का अवकाश था इसके बाद मंगलवार से पुन: मंडी शुरू हुई इसके दूसरे ही दिन बुधवार को मंडी में भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा हो गया था लेकिन फिर भी मंडी प्रशासन ने कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने का कोई प्रयास ही नहीं किया और ना ही कोई इंतजाम किए जिसके कारण ना तो सोशल डिस्टेंसिंग थी और ना ही कोरोना से बचने की कोई दूसरी सावधानियां बरती जा रही थी यहां तक कि मास्क जरूरी होने के बाद भी कई लोगों ने मास्क तक नहीं लगा रखा था। जबकि बाजार में पुलिस लगातार बिना मास्क के घूमने पर चालान बना रही है। यह जनता के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है बावजूद इसके न तो मंडी प्रशासन समझ रहा है और ना ही मंडी में आने वाले लोगों को समझ आ रहा है।

मंडी सचिव का तबादला
मंदसौर की कृषि उपज मंडी में कोरोना को बरती जा रहीं लापरवाहीं के बीच मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने मंडी सचिव जे.के चौधरी को मंदसौर से खण्डवा स्थानांतरित किया है।
बोर्ड के प्रबंध संचालक सह आयुक्त संदीप यादव ने तबादला आदेश करते हुए मंडी सचिव को तत्काल प्रभाव से भारमुक्त करते हुए उन्हें अविलंब खण्डवा कृषि उपज मंडी का पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिये है। हालांकि चौधरी की जगह मंदसौर मंडी सचिव पद पर अभी किसी की पदस्थापना नहीं की गई है।
मंडी सचिव के अलावा बोर्ड ने सचिव कृषि उपज मंडी समिति बागली जिला देवास में पदस्थ मंडी निरीक्षक बलवंतसिंह राठौर को मंदसौर मण्डी में पदस्थ किया है।
Chania