Saturday, April 27th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

9 दिन पहले गये थे मंदसौर से इंदौर,महंगा उपचार भी नहीं बचा पाया जान,7 ने कोरोना से जंग जीति अभी भी 83 का चल रहा उपचार
मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर में कोरोना संक्रमण से 17 वी मौत हो गई है।मंडी गेट के रहने वाले 65 वर्षीय वृध्द ने शनिवार को दम तोड़ दिया ।कोरोना पॉजीटिव आने के बाद पिछले 9 दिनों से मृतक और उनकी पत्नि का इंदौर में उपचार चल रहा है। मृतक के फैफड़ों में बहुत ज्यादा इन्फेक्शन हो गयाा था उन्हें पहले से भी सांस की समस्या थी ऐसे में महंगा उपचार हुआ बावजूद इसके उनकी जान नहीं बच सकी।मृतक की पत्नि अभी भी कोरोना पॉजीटिव है जिनका उपचार इंदौर में ही चल रहा है। उधर इस मौत की पुष्टि मंदसौर प्रशासन ने नहीं की है। प्रशासन अभी भी अधिकारिक रूप से केवल 11 लोगों की मौत होना ही बता रहा है। उधर शनिवार को 7 ओर लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है लेकिन 12 नऐ पॉजीटिव मरीज मिले है इसमें से तीन की हालत गंभीर होने पर इन्हें इंदौर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार मंडी गेट सराफा बाजार में रहने वाले कैलाश पिता मूलचंद सोनी को बुखार और सांस लेने में दिक्कत की समस्या होने के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था वहां से कोरोना का सेम्पल भी लिया गया था, वृध्द की तबियत ज्यादा खराब थी ओर सेम्पल भी पॉजीटिव आ गया था जिसके बाद उन्हें जीएनएमटीसी कोविड़ सेंटर पर भर्ती किया गया था इस दौरान करीब 10 हजार रू का एक इंजेक्शन तक प्रतिदिन लगाया गया था इसकी व्यवस्था प्रशासन ने की थी ।लेकिन इंफेक्शन ज्यादा होने के कारण हालत में सुधार नहीं होने के कारण 29 जुलाई को इन्हें मंदसौर से इंदौर रैफर कर दिया गया था, इस दौरान वृध्द की 62 वर्षीय पत्नी की भी जांच की गई थी उन्हें भी बुखार था उनका भी सेम्पल पॉजीटिव आने से उन्हें भी पति के साथ ही इंदौर भेज दिया गया था। इंदौर में 8 दिनों तक मनोरमा टीवी सेंटर पर उपचार चला था, इंदौर में भी महंगे इंजेक्शन की आवश्यकता पड़ने पर  विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने भाजपा के राष्ट­ीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा की थी जिसके बाद श्री विजयवर्गीय ने महंगे इंजेक्शन रेमडेसीवीर की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए ट्वीट किया था कि संक्रमित हर व्यक्ति की मदद करना हम सभी की जिम्मेदारी है। हम सभी को इस कर्तव्य का निर्वहन करना है। ये बीमारी तभी हारेगी, जब हम सभी मिलकर इसका मुकाबला करेगें। उन्होंने श्री सोनी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना भी की थी जिस पर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने भी ट्वीटर के माध्यम से ही श्री विजयवर्गीय का आभार व्यक्त किया था।
उधर मृतक के फे फडे में बहुत ज्यादा इंफेक्शन होने के कारण उनका बुखार कम नहीं हो रहा था,लगातार महंगे उपचार के बाद भी उनकी हालत बिगड़ती चली जा रहीं थी। इस बीच दम्पत्ति के पॉजीटिव आने के बाद उनके पुत्र और पुत्र वधु को भी प्रशासन ने कोरेन्टीन किया था पुत्र वधु गर्भवती है ऐसे में दोनो को घर में ही कोरेन्टीन रखा गया था। सात दिन होने के बाद दो दिन पहले ही दोनो का कोरोना सेम्पल जांच के लिये लिया गया इसी दौरान शनिवार को इंदौर में उपचाररत वृध्द कैलाश सोनी की मौत हो गई। वृध्द का अंतिम संस्कार इंदौर में ही कोरोना प्रोटाकॉल के तहत किया गया। मंदसौर से उनके बेटे ओर बेटियों को जाने की अनुमति मिली जिसके बाद वे भी अंतिम संस्कार में पहुंचे।
हालांकि वृध्द की मौत की प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है। प्रशासन अभी भी मंदसौर जिले में मौत का आंकड़ा 11 का ही बता रहा है जबकी दो दिन पहले मंदसौर के वृध्द और सुवासरा की वृध्दा की मौत हुई है दोनो को पॉजीटिव आने के बाद मंदसौर से इंदौर उपचार के लिये भेजा गया था। इससे पहले दलौदा के भटेवरा दम्पत्ति की मौत हो चूकी हैं। मंदसौर के सराफा बाजार के युवक की भी मौत हो चूकी है। तीनों की जांच मंदसौर से बाहर होने के कारण इनकी रिर्पोट मंदसौर की संख्या में शामिल नहीं हैं । सराफा बाजार के मृत युवक की माताजी का भी निधन हो चूका है लेकिन उनका सेम्पल नहीं लिया जा सका था जबकी उन्हें भी कोरोना जैसे ही लक्षण थे। इन सभी सहित मंदसौर में कुल मौत का आंकड़ा 17 हो चूका है। शनिवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटीन के अनुसार मंदसौर कुल पॉजीटिव की संख्या 501 हो चूकी है जिसमें से एक्टिव83 है।11 की मौत हुई है। जबकी 311 रिर्पोट का अभी इंतजार किया जा रहा है।
मल्हारगढ़ थाने के दो पुलिस कर्मी पॉजीटिव
शनिवार को आई कोरोना रिर्पोट में 12 लोग पॉजीटिव मिले है जिसमें दो मल्हारगढ़ थाने के पुलिस कर्मी है। पॉजीटिव में मंदसौर के तीन लोगोंकी हालत गंभीर होने पर  उन्हें इंदौर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मंदसौर की ट्रू नाट लेब से आई रिर्पोट में 6 पॉजीटिव है जिसमें अग्रसेन नगर में 55 वर्ष की महिला,नवकार गोल्ड में 65 साल का वृध्द, नरसिंहपुरा में 50 साल का पुरूष,शांतनु विहार में 35 साल की महिला तथा शहर किला रोड़ पर दो बहने  23 ओर 26 साल की पॉजीटिव है इसमें से अग्रसेन नगर की महिला,नरसिंहपुरा ओर नवकार गोल्ड के पुरूष को इंदौर रैफर किया गया है। तथा रतलाम लेब से आई रिर्पोट में मल्हारगढ़ थाने के पुलिसकर्मी 28 और 43 वर्ष के, मंदसौर किटीयानी का 46 वर्षिय व्यक्ति, नाहरगढ़ सदर बाजार में 55 वर्षिय महिला, गोपालपुरा में 27 साल की महिला तथा शामगढ़ में 65 साल का पुरूष पॉजीटिव है।

कल सुबह तक रहेगा लॉक डाउन
कोरोना संक्रमण को काबू  करने के लिये प्रशासन ने 32 घंटे का लॉक डाउन लगाया है जिसके चलते शनिवार की रात 9 बजे बाजारों को बंद करा दिया गया। आज रविवार को पूरे दिन बाजार बंद रहेगें। सोमवार सुबह 5 बजे तक पूरी तरह से लॉक डाउन रहेगा।
लॉक डाउन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान,दूकाने पूरी तरह से बंद रहेगी। लोगों की सार्वजनिक स्थानों, सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी हालांकि हाईवे से आवागमन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगा। आवश्यक सेवाएं मेडिकल, स्वास्थ्य सेवाएं चालु रहेगी, दूध की सप्लाय सुबह एवं शाम 6 से 8 बजे तक की जा सकेगी।

Chania